Chat GPT क्या है?

Chat GPT क्या है?

एलोन मस्क की कंपनी OpenAI का नया आविष्कार जो इंटरनेट को बदल कर रख देगा।

ओपेन एआई  क्या है?

ओपेन एआई  क्या है?

Open AI एडवांस्ड आर्टफिशल इन्टेलिजन्स पर काम करने वाली एक नॉन-प्रॉफ़िट कंपनी है। जिसका मकसद AI को और पावरफुल बनाना है जिससे यह एकदम एक इंसान के जैसा काम कर सके।

चैट GPT ओपन एआई का एक प्रोडक्ट है जो लैंग्वेज PROCESSESSING पर काम करता है यानि अगर आप इसे कोई इन्स्ट्रक्शन देते हैं तो यह आपको ठीक उसे तरह से जवाब दे सकता हही जैसा की एक इंसान देता है।  इसी के साथ ही यह इंसान के जैसे text लिख सकता है

CHAT GPT क्या है?

चैट gpt को अरबों webpages  के डाटा को सिखाकर ट्रेन किया गया है। और इसके जवाब बेहद सटीक हैं। और जिस् तरह से यह लिखता है उससे यह पता करना मुस्किल है की यह किसी AI ने लिखा है या किसी मनुष्य ने। भविष्य में यह गूगल को पीछे छोड़ देगा।

CHAT GPT के बारे में जानकारी

ओपेन एआई को 2015 में एलोन मस्क और SAM ALTMANN के साथ 3 और लोगों  ने मिलकर बनाया था।  GPT ओपनएआई की लैंग्वेज प्रोसेसर सीरीज हैं जो AI को इंसानी भाषा समझाने पर आधारित है। GPT का पहला वर्सन 2019, दूसरा 2020, 3.0 2021 और 3.5 जिसे CHAT GPT हम कह रहे हैं वो NOV 2022 में लॉन्च हुआ. 

ओपन एआई के दूसरे आविष्कार

ओपन एआई के दूसरे आविष्कार

ओपन एआई GPT के साथ ही दो दूसरे प्रोडक्टस पर भी काम कर रहा है जिसमें से एक है CODEX जो आपके दिए हुए instructions के बैसिस पे कोड लिखता है।  और दूसरा है DALL=E, जो आपके दिए ड्यू इन्स्ट्रक्शन के आधार पर पेंटिंग बनाता है।  यह दोनों टूल्स भी शानदार कमाल के हैं।

 ओपन एआई को चालाने में माइक्रोसॉफ्ट फन्डिंग करती हैं साथ ही एलोन मस्क इसके बोर्ड ऑफ DIRECTORS में शामिल हैं। और SAM ALTMAN इसके हेड हैं।

HOW TO USE CHAT-GPT3.5?

HOW TO USE CHAT-GPT3.5?

CHAT GPT ABHI TRY KRNE KE LIYE FREE HAIN AUR AAP ISE NICHE DIYE HUE LINK PE JAA KAR KE ACCOUNT BANAKAR ACCESS KR SAKTE HAIN..