Guest
अगर आपके पास INTERNET, BLOGGING, SEO, DIGITAL MARKETTING, YOUTUBE या ENTREPRENUERSHIP में से किसी भी topic पे कोई article मौजूद है और आप उसे सोचोकुछनया.COM पर publish करवाना चाहते हैं यानी एक Guest Post करना चाहते हैं, तो आप हमें वो आर्टिकल singhnavinrangar@gmail.com पे mail कर सकते हैं।
We are waiting !
We are waiting !
गेस्ट पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी | ALL INFORMATION ABOUT GUEST POST IN HINDI
1). गेस्ट पोस्ट क्या होती है? (What is Guest Post):
जब हमारा ब्लॉग नया-नया होता है तो उसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं होता है। अपने ब्लॉग के बारे में लोगों को बताने के लिए हम किसी पॉपुलर वेबसाइट पर एक पोस्ट लिखते हैं ताकि हमारी वेबसाइट के बारे में उस वेबसाइट के रीडर्स को पता चल जाए और वो हमारी वेबसाइट पर आना शुरू कर दें। ब्लॉगिंग में इस काम को ही “गेस्ट पोस्टिंग” कहा जाता है।
गेस्ट पोस्ट करने से हमें दो फायदे होते हैं-
1. पहला तो हमारी वेबसाइट के बारे में बहुत सारे लोगों को पता चल जाता है जिससे हमारी readership बनने लगती है।
2. वहीं इसके अलावा हमारी वेबसाइट को एक backlink भी मिल जाता है जो कि गूगल में अच्छी पज़िशन पर रैंक करने के लिए बेहद जरूरी है।
इसलिए गेस्ट पोस्ट नई वेबसाइटों के लिए काफी फायदेमंद है।
2). गेस्ट पोस्ट क्यूँ करनी चाहिए? (Why Guest Posting):
गेस्ट पोस्टिंग उन ब्लॉग्स के लिए लोगों की नजर में आने का एक अच्छा मौका हैं जो अभी नए-नए ही शुरू हो रहे हैं।
नई वेबसाइटों को गूगल अपने सर्च में काफी महीनों तक ऊपर रैंक नहीं करता है क्यूंकी उनपे उन्हें trust नहीं होता है।
लेकिन अगर नई वेबसाइटों का लिंक कोई पुरानी वेबसाइट अपने में दे देती है तो इससे नई वेबसाइट को गूगल में रैंक करने में काफी मदद मिलती है क्योंकि गूगल का पुरानी वेबसाइट पर पहले से ही भरोसा होता है और यही भरोसा नई वेबसाइट पर भी transfer हो जाता है।
इसलिए गेस्ट पोस्टिंग ब्लॉग्स के लिए काफी फायदेमंद है, खासकर नए ब्लॉग्स के लिए!
3). गेस्ट पोस्ट करने के फायदे (Guest Posting Benefits):
अगर आप किसी बड़ी और स्थापित साइट पर गेस्ट पोस्ट करते हैं तो इससे आपकी साइट को काफी फायदे होते हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं-
- गेस्ट पोस्ट करने से आपकी वेबसाइट को एक backlink मिलता है जिससे गूगल का आपकी साइट पर ट्रस्ट बढ़ता है जिससे गूगल में आपकी साइट की रैंकिंग पज़िशन बढ़ जाती है।
- गेस्ट पोस्ट में लेखक यानि आपके बारे में भी थोड़ी सी जानकारी शामिल होती है जिससे लोगों को अगर आपका आर्टिकल पसंद आता है तो वे आपके बारे में जान सकते हैं।
- गेस्ट पोस्टिंग से आप दूसरी बड़ी साइटों की ऑडियंस की नजर में आ जाते हैं जिससे आपको काफी फायदा होता है।
4). गेस्ट पोस्ट कैसे लिखें? (How To Write Guest Post):
गेस्ट पोस्ट भी आप ठीक उसी तरह से लिख सकते हैं जिस प्रकार आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं।
गेस्ट पोस्ट में आपको जितना हो सके अपने ब्लॉग, product या services का प्रचार करने से बचना चाहिए।
गेस्ट पोस्ट को बहुत ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए और उसे इन्टरिस्टिंग ढंग से लिखा जाना चाहिए।
गेस्ट पोस्ट लिखते वक्त इन चीजों का ध्यान रखें (Things To Remember):
जब आप दूसरे ब्लॉग्स के लिए गेस्ट पोस्ट लिख रहे हों तो कुछ ऐसी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी गेस्ट पोस्ट को दूसरा ब्लॉग प्रकाशित करे और उसए रिजेक्ट ना करे।
क्यूंकी मैं भी एक ब्लॉगर हूँ और अक्सर मेरे पास कई लोग गेस्ट पोस्ट भेजते हैं लेकिन उनमें से कुछेक ही ऐसी पोस्टें होती हैं जो इस ब्लॉग पर प्रकाशित हो पाती हैं। इसलिए आपको इन बातों का जरूर ख्याल करना चाहिए-
- पोस्ट बहुत ज्यादा छोटी ना हो। कम से कम 800 शब्दों की जरूर हो।
- पोस्ट को कहीं से कोपी ना किया गया हो।
- पोस्ट बहुत ज्यादा लंबी ना हो।
- पोस्ट की formatting अच्छी तरह से की गई हो।
- पोस्ट में text के अलावा जरूर images और अन्य media भी शामिल हो।
5). गेस्ट पोस्ट कैसे करें? (Do Guest Post):
- गेस्ट पोस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको उन वेबसाइटों को ढूंढना है जो आपके ही जैसा कंटेन्ट लिखती हैं और उनकी Domain Authority काफी अच्छी है।
- फिर आपको उनके contact us पेज में जाकर या फिर किसी अन्य टरीके से उनका email address ढूंढ लेना है।
- अब आपको उन्हें गेस्ट पोस्ट के regarding mail करना है और उनसे कहना है कि आप अक्सर उनका ब्लॉग पढ़ते हैं जो कि आपको बहुत ही amazing लगता है और आपकी भी इकक्षा है कि आप एक आर्टिकल उनके ब्लॉग पर प्रकाशित करें।
- इसके बाद आपको email के साथ अपने आर्टिकल की file ऐड कर देनी है और उन्हें भेज देनी है।
- इस तरह से काफी ज्यादा chances हैं कि आपकी गेस्ट पोस्ट उनके ब्लॉग पर पब्लिश हो जाए।
6). फ्री गेस्ट पोस्टिंग स्वीकार करने वाली वेबसाइटें कैसे ढूंढें (How To Find Free Guest Post Sites):
आज दुनिया में 1 अरब से भी ज्यादा साइटें हैं जिनमें से ज्यादातर साइटों पर बहुत ही कम traffic आता है और वे फ्री में आपको guest post पब्लिश करने का मौका देती हैं और साथ ही साथ जल्दी ही आपकी पोस्ट को भी स्वीकार कर लेती हैं…
फ्री गेस्ट पोस्ट स्वीकार करने वाली साइटों को ढूंढने का तरीका..
- फ्री गेस्ट पोस्ट लेने वाली साइटों को ढूंढने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाकर “Free Guest Post Sites” लिखकर सर्च करना है और फिर जो वेबसाइटें खुलती हैं उनमें जाकर डिये हुए email पर मेल करना है।
- इसके अलावा आप social media sites जैसे- फ़ेसबुक, ट्विटर आदि की मदद से भी गेस्ट पोस्ट मौके ढूंढ सकते हैं। आप blogging के facebook group जॉइन कर सकते हैं और उनमें गेस्ट पोस्ट के लिए लोगों से संपर्क कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप वेबसाइटों पर जाकर उनमें डिये हुए email पर जाकर भी mail कर सकते हैं और अपनी guest पोस्ट उन्हें भेज सकते है।
GUEST POST CONCLUSION:
गेस्ट पोस्ट करने से आपकी वेबसाइट को काफी अच्छा फायदा होता है जिससे वह गूगल में rank होनी शुरू हो जाती है और लोगों की नजर में आने लगती है। इसलिए गेस्ट पोस्ट का इस्तेमाल अपने ब्लॉग के फायदे के लिए जरूर करें।
ये कुछ गेस्ट पोस्ट हैं जो “सोचोकुछनया” पर प्रकाशित हुई हैं…
1. वॉर्डप्रेस के TOP एसईओ प्लगइन्स.. – Mohit Negi (HindiMeAao.Com)
2. गूगल मीट क्या है और इसे कैसे यूज करें… – Prince Gupta (BloggingSahayata)
______________________________
आप भी हमें अपनी गेस्ट पोस्ट singhnavinrangar@gmail.com पर भेज सकते हैं।