ब्लॉग पर पहली पोस्ट कैसे लिखें? | Write Your First Post in Hindi
आपने एक नया blog बना लिया है और उसे अच्छे से customize भी कर दिया है यानि उसका अच्छे से setup भी आप कर चुके हैं। तो अब आगे बारी आती है- “अपने ब्लॉग पर कंटेन्ट या कहे first ever blog post लिखने की.”
मात्र ब्लॉग बनाने भर से ही आप एक अच्छे blogger नहीं बन जाते हैं बल्कि एक अच्छा ब्लॉगर तो वो होता है जो अपने ब्लॉग पर अच्छा content डालता है ताकि इससे उसकी audience की help हो सके।
एक नए ब्लॉगर के रूप में अपने ब्लॉग पर पहली पोस्ट लिखते समय हमारे मन में कई सारे doubts होते हैं, जिन्हें हम इस पोस्ट में clear करने जा रहे हैं।
इसके साथ ही साथ हम जानेंगे कि अपनी पहली blog post हमें कैसे लिखनी चाहिए और उसे लिखते समय हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
ब्लॉगर ब्लॉग में अपनी पहली पोस्ट कैसे लिखें?
How to Write Your First Blogger Blog Post in Hindi
1. ब्लॉग पोस्ट क्या होती है? (What is Blog Post):
शायद अब तक आप blog post का मतलब समझ गए होंगे, तो चलिए अब जानते हैं कि आप ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट किस तरह से लिख सकते हैं।
2. ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग पर पहली पोस्ट कैसे लिखें (First BlogSpot Blog Post):
- Labels- इसमें आपको वो catagories डालनी हैं जिनसे आपकी post संबंधित है। जैसे- “ब्लॉगिंग क्या है” के लिए आपकी catagories हो सकती हैं- Blogging, Internet. अलग-अलग catagories को seperate करने के लिए comma (,) का उपयोग करें और अगर हो सकें तो 3 से कम catagories डालने की कोशिश करें।
- Schedule- इसके बाद अगर आप चाहते हैं कि आपकी पोस्ट अभी publish ना हो बल्कि एक निश्चित समय पर लोगों तक पहुंचे तो आप schedule विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं।
- Links- यहाँ पर आपको click करके custom permalink पर जाकर अपनी पोस्ट से related URL भर देना है। जैसे “ब्लॉगिंग क्या है” का url हो सकता है- what-is-blogging-hindi . यूआरएल को जितना हो सके छोटा रखे और शब्दों को डैश (-) चिन्ह से अलग करें। इसके बाद “Done” पर क्लिक कर दीजिए।
- location- इसमें आप अपने state की location डाल सकते हैं।
- Search Description- इसमें आप अपनी पोस्ट के बारे में छोटा-सा विवरण दे सकते हैं जो कि आपकी पोस्ट के लिंक में title के नीचे दिखता है ताकि लोग जान सकें कि उन्हें इस पोस्ट में किस चीज के बारे में पढ़ने को मिलने वाला है। इसे friendly way में लिखें; keyword stuffing न करें क्योंकि इसका SEO से कोई direct connection नहीं है।
- Options- इन्हे आप अपने ब्लॉग की सेटिंग में जाके बदल सकते हैं। जितना हो सके यहाँ पर change न करें।
- Custom Robots Tags- इसमें दिए हुए ऑप्शन आपकी post की गूगल में ranking और SEO को directly प्रभावित करते हैं। इन्हें blog setting में set करें और बिना जानकारी के इनपर न छेड़ें।
5. पोस्ट लिखते समय आप टाइटल बार के नीचे दी हुई toolbar का इस्तेमाल अपनी पोस्ट को attractive बनाने के लिए कर सकते हैं।
6. अंत में जब आपकी पोस्ट पूरी हो जाए तो आप top right corner पर दिए हुए ऑप्शन से उसे check और publish कर सकते हैं।
- Publish विकल्प के द्वारा आप उस पोस्ट को इंटरनेट पर डाल सकते हैं। लेकिन अगर आप उसे अभी पब्लिश नहीं करना चाहते हैं तो आप उसे Save कर सकते हैं इससे वो post आपके draft में save हो जाएगी और आप उसे जब मर्जी तब पब्लिश कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप जानना चाहते हैं कि publish होने के बाद आपकी पोस्ट कैसी दिखेगी तो आप उसे Preview में देख सकते हैं। और आखिर में इस पोस्ट को बंद करने के लिए आप Close पर क्लिक कर सकते हैं।
इस तरह कुछ ही दिनों में आपकी पोस्ट गूगल और अन्य सर्च इंजनों पर publish हो जाती है और आप उसे आसानी से देख सकते हैं।
3. अच्छी ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? (Important Tips to write Blog Posts):
- सबसे पहले अपनी पोस्ट का Intro लिखें यानि उसके बारे में 5-7 basic लाइने लिखें।
- इसके बाद आप Heading-wise अपनी पोस्ट लिखना शुरू करें।
- और अंत में जब सारी headings पूरी हो जाएं तो आप उसका छोटा-सा conclusion भी लिख सकते हैं।
- इसके अलावा अपनी पोस्ट में bullet points यानि छोटे-छोटे असरदार बिंदुओं और facts का प्रयोग करने से पोस्ट interesting हो जाती है।
- अपनी पोस्ट में video और photos का प्रयोग करें।
- पोस्ट से संबंधित keywords का प्रयोग करें।
- पहली पोस्ट में बहुत सारी गलतियाँ होती हैं इसलिए निराश न हों और दूसरे ब्लॉगरों का ब्लॉग देखें और उनसे प्रेरणा लें कि वे किस प्रकार से अपनी पोस्ट को लिखते हैं और आप भी कुछ-कुछ वैसा ही करने का प्रयास कीजिए।
- करीब 8-10 posts लिखने के बाद आपको लगने लगेगा कि आपकी writing skill में एक professional touch आने लगा है। इसलिए लिखते रहिए। याद रहे जितना ज्यादा आप लिखेंगे उतना ही ज्यादा “अच्छा” आप लिख पाएंगें।
5. पोस्ट कितनी लंबी लिखें? (Word Length):
6. ब्लॉग पोस्ट लिखने में काम आने वाली चीजें (Blogging Tools):
ब्लॉगिंग एक ऐसी कला है जिसे आप जितना ज्यादा प्रयोग करते हैं ये उतनी ही ज्यादा सुधरती जाती है।
तो दोस्तों आपको पहला ब्लॉग कैसे लिखें/Pehla Blog Kaise Likhein विषय पर हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और यदि आपका इससे संबंधित कोई सवाल हो तो वो भी हमें जरूर बताएँ। हमसे facebook पर जुड़ें।
📚 READ MORE POSTS:
• ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?
Nice Post. Very Helpful
Thankyou. Your blog is good too. Keep blogging.
शुरुआती लोगों के लिए बहुत अच्छा जानकारी है। हमारे साथ अच्छी जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद
अच्छा लगा आपको जानकारी पसंद आई 🙂
Good
thankyou
Good 👌. Very helpful
dhnywad
Helpful post for beginners
dhanywad
Sir मैं अभी ट्वेल्थ क्लास में पढ़ता हूंमैं फिजिक्स में ब्लॉगिंग जिसे मैं नोट्स के रूप में लिखने की कोशिश कर रहा हूं मैंने अभी do post publish kiye Hain लेकिन अब मुझे फिक्स का फार्मूला लिखने में दिक्कत हो रहा है मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं उस पर मिला को कैसे लिखें10 पर पावर कैसे दे सकते हैं और मुझे बताइए कि मैंने सही टॉपिक पर ब्लॉगिंग लिखना स्टार्ट किया हूं
1. 10 की पावर में लिखने के लिए आप इस चिन्ह ^ का प्रयोग कर सकते हैं।
2. आपने सही विषय पर ब्लॉग लिखना शुरू करा है।
3. मैंने आपका ब्लॉग देखा.. आप एक ही भाषा में ब्लॉग लिखिए अगर आप इंग्लिश में लिख रहे हैं तो हिन्दी के शब्दों को ब्रैकिट में लिखने की जरूरत नहीं है।
4. जिस टॉपिक पर आप पोस्ट लिख रहे हैं उनपे विस्तार से पोस्ट लिखने की (करीब 1000+ शब्दों) लिखने की कोशिश कीजिए।
5. अपने समझाने के टरीके को बेहतर बनाइये। ज्यादातर लोग आपका ब्लॉग सिर्फ इसलिए पढ़ेंगे अगर आपके समझाने का तरीका अच्छा होगा। रियल लाइफ इग्ज़ैम्पल देकर समझाने का प्रयास कीजिए।
6. इसके अलावा आप चाहें तो अपना एक yt channel बनाकर उसपे फिज़िक्स की वीडियोज़ अपलोड कर सकते हो और फिर उन्हें अपनी ब्लॉग पर लगा सकते हो। इससे लोगों को समझने में आसानी होगी। 🙂
sir mai bhi blogging krna chata hun motivationhindi.com ke name se bnana chahta hun lekin kaise bnau ye dikt hai.aap help kr do
इस नाम से पहले से ही वेबसाइट मौजद है। MotivationHindi.Com
बेहतर होगा आप अपने ब्लाग के लिए कुछ अन्य नाम सोचें। बेहतर नाम ढूंढने के लिए सोचोकुछनया पर पोस्ट उपलब्ध है।
1. एक बार आप नाम ढूंढ लें तो उस नाम से ब्लॉग बनाएँ।
2. उसमें पोस्ट लिखिए और उनका अच्छे से SEO कीजिए।
3. अपनी पोस्ट का प्रमोशन कीजिए
4. उसके बाद अपने ब्लॉग पर ads लगाइए।
5. इस तरह से आपका ब्लॉग earning करने के लिए तैयार है।
बहुत हे अच्छा पोस्ट है लेकिन बहुत से पोस्ट में मुझे मिला की कम से कम 1000-2000 word होने चाहिए पोस्ट रैंक करने के लिए…I am confused so pls clerifiy….If possible pls visit my Website MaSaGyani & Pls give suggestion for improvement
bahut hi accha post hai apka kafi doubts clear ho rhe hai . article post krne k bad logo tk pahuchaye kaise kuch aur details bta skte hai ?
Sir Maine blog bna liya I isme kitne din ek post dalni chahiye
khushi hui ki aapko hamara blog psnd aaya 🙂
सर में भी ब्लॉग करना चाहता हु प्लीज आप मुझे बताएँगे की क्या इसमे कोई कॉपी राइट का इसु भी होता है क्या ?
This comment has been removed by the author.
अगर आप दूसरों का लिखा आर्टिकल या फिर कोई पिक्चर अपने ब्लॉग पर बिना उसको क्रेडिट डिये लगाते हैं तो कॉपीराइट का इशू होता है.। ब्लॉगिंग से जुड़ी हमारी सभी पोस्टें यहाँ पढ़ें- ब्लॉगिंग कलेक्शन
I like it when people come together and share ideas.Great site, continue the good work!
Nice information
धन्यवाद @स्वाद 😅
बिगनर्स के लिए बहुत अच्छी जानकारी है। हमारे साथ अच्छी जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद
जितनी पोस्टें आप अच्छे से लिख सकते हैं उतनी डालें।
धन्यवाद @रोहित
Gud information
shukriya 😉
hello sir mari post rank mai ayegi cheke karke batavo mane abhi blog ki suruat ki hai my site hindustaniskill .blogspot .com hai check kar ke reply karo.
आपका blog अच्छा है। ब्लॉगिंग और SEO के बारे में और जानकारी लीजिए और उसए अपने ब्लाग पर इस्तेमाल कीजिए। इस तरह से आप अपने ब्लॉग को और बेहतर बना पाएंगे।
Very nice sir, kya apse baat ho sakti hai
Kindly mail your concerns at singhnavinrangar@gmail.com
sir , mai psychology subject pe likhna chahti hu . kya mai likh sakti hu? kya mai earning bhi kar sakti hu ?
Sir me blog kaise lekhun.
child psychology kafi achcha topic hai yadi aap iske baare me achchi jaankari rkhti hain toh achchi earning kr skti hain 👍
ब्लॉग लिखने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉग बनाना होगा और फिर जैसा कि हमने ऊपर इस लेख में बताया है आपको उस तरह steps फॉलो करके सबकुछ करना है। इसके अलावा आर्टिकल लिखने से जुड़ा लेख हमने लिखा है आप उसे भी अधयन कर सकते हैं।
Mujhe yah post bahut achcha lag Raha hai sar aur is padhne mein bhi mujhe bahut achcha lag raha hai aur ismein kuchh nahin kijiye bhi sikhi hai aapko ya block likhane ke liye dhanyvad jisse mujhe kuchh nahin jankari Mili
Haha, thankyou Atul. Achha lga apko Sochokuchnaya Pasand aya.
Useful for all new blogger
Yes, really. It is especially intended for them.
First blog कैसे लिखे, आपने बहुत ही अच्छी तरह से बताया,।
Glad it was helpful, Ajay. Thanks for reading.