“इंटरनेट पर अगर 100 लोग आपके पोस्ट की हेड्लाइन पढ़ते हैं तो सिर्फ 20 लोग उसपे क्लिक करते हैं.”
यह फ़ैक्ट बताता है कि अगर आपको इंटरनेट पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को पॉपुलर बनाना है तो आपकी हेड्लाइन कितना ज्यादा अहमियत रखती है।
आपकी हेड्लाइन आपके कंटेन्ट का GATE होती है। अगर लोगों को यह पसंद आ जाती है तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वे इस gate को खोलकर आपके कंटेन्ट को पढ़ने आ जाएँ।
वहीं अगर आपके कंटेन्ट का शीर्षक लोगों को प्रभावित नहीं कर पाता है तो इस बात के काफी अधिक chances हैं कि लोग आपके कंटेन्ट को ना पढ़ें चाहे आपने कंटेन्ट कितना भी शानदार क्यों ना लिखा हो।
ब्लॉग के लिए शीर्षक कैसे लिखें? | HOW TO WRITE GOOD TITLE FOR ARTICLE IN HINDI
1). हेड्लाइन को छोटा और सरल रखें (KEEP IT SHORT & SIMPLE):
इंटरनेट पर हेड्लाइन लिखते दौरान हमें इस बात का बहुत ही अधिक ख्याल रखना चाहिए कि जो हेड्लाइन हम अपने कंटेन्ट को दे रहे हैं वह एक तो सिम्पल हो यानि लोगों को उसे समझने में दिक्कत ना हो और दूसरा वह शॉर्ट हो।
अब आप सोच सकते हैं कि Simple तो ठीक है लेकिन short क्यूँ? तो शॉर्ट रखने की वजह यह है कि इंटरनेट पर लंबी हेडलाइन्स को पूरा शो नहीं किया जाता है। गूगल और अन्य जगहों पर कुछ limited number of words को ही शो किया जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी headlines को शॉर्ट रखें।
उदाहरण के लिए अगर आप पढ़ाई करने से संबंधित कोई लेख लिख रहे हैं तो उसका शीर्षक- “पढ़ाई करने के लिए इन 10 शानदार टिप्स को जरूर फॉलो करे” रखने के बजाय आप “पढ़ाई करने के 10 शानदार टिप्स” रखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
2). शीर्षक में अपना मुख्य कीवर्ड जरूर शामिल करें (INCLUDE YOUR TARGET KEYWORD):
अगर आप इंटरनेट के लिए पोस्ट लिख रहे हैं तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप जिस टॉपिक के बारे में लिख रहे हैं उसे अपने headline में जरूर मेन्शन करें।
गूगल जैसे सर्च इंजंस जब लोगों को पोस्ट दिखाते हैं तो अगर आपके टाइटल में keyword यानि आपके आर्टिकल का टॉपिक शामिल होटा है तो इस बात के chances बढ़ जाते हैं कि आपका आर्टिकल वे टॉप पर दिखाएँ।
ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी साइट पर आते हैं और आपके साइट की पाप्यलैरिटी में इजाफा होता है।
3). शीर्षक में ताकतवर शब्दों का इस्तेमाल करें (USE POWER WORDS IN YOUR TITLE):
कुछ ऐसे खास शब्द हैं जिनका अपने शीर्षक में उपयोग करने से आप जल्दी से लोगों को अपने लेख की तरफ आकर्षित कर सकते हैं।
ऐसे ही कुछ प्रमुख शब्द हैं…
- जल्दी से (FAST!)
- दो मिनट में (JUST IN 2 MINUTES)
- आसानी से (EASILY)
- ज्यादा (MORE)
- बड़ा (LARGE)
- शानदार (AWESOME!)
ऐसे शब्दों को हम “पावर वर्डस” बोलते हैं क्योंकि इनका इस्तेमाल करने से आपके शीर्षक की पावर बढ़ जाती है। इन शब्दों को आपको अपने शीर्षक में जरूर उपयोग करना चाहिए। इनका इस्तेमाल आपको इस तरह करना चाहिए…
मान लीजिए कि यदी आप किसी Memorizing Technique पर पोस्ट लिख रहे हैं तो आप अपने शीर्षक में power word को इस तरह प्रयोग कर सकते हैं- “2 मिनट में फैक्ट्स को याद करना सीखें!”
पावर वर्डस के इस तरह के उपयोग से आप पाएंगे कि आपके लेख को ज्यादा लोग पढ़ रहे हैं।
4). डैश, कोष्ठक, इक्स्क्लैमेशन मार्क, और कोलन का प्रयोग कीजिए (USE HYPHEN, PARENTHESIS & COLON IN TITLE):
हमारे पास हिन्दी और अंग्रेजी में ऐसे बहुत सारे चिन्ह मौजूद हैं जिनका प्रयोग करके हम अपने headlines की ताकत में भरपूर इजाफा कर सकते हैं।
ऐसे ही 4 मुख्य Punctuation Marks हैं- हाइफन (-), ब्रैकिट { () }, इक्स्क्लैमेशन मार्क (!) और कोलोन (:).
इन चिन्हों का प्रयोग करने से लोगों को आपका शीर्षक unique लगता है और वे आपके लेख की ओर आकर्षित होते हैं। चलिए जानते हैं कि इन चिन्हों की मदद से आप अपने शीर्षक को बेहतर कैसे बना सकते हैं-
1. हाइफन (-) का प्रयोग- “अडोल्फ़ हिटलर- एक सनकी तानाशाह की क्रूर दास्तान.”
2. इक्स्क्लैमेशन मार्क (!) का प्रयोग- “दुनिया का आठवा अजूबा!”
3. कोष्ठक () का प्रयोग- “अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करें (FAST!)”
5). अपनी हेडलाइन्स में डाटा शामिल कीजिए (INCLUDE DATA):
डेटा की तरफ लोग बेहद जल्दी आकर्षित होते हैं। उदाहरण के लिए यादी आप किसी को बोलें कि चीन की दीवार बहुत बड़ी है तो उसे ज्यादा हैरानी नहीं होगी।
लेकिन यदि आप उसी व्यक्ति को बताएं कि चीन की देवार इतनी लंबी है जितनी कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी की दूसरी, तो उसे जरूर हैरानी होगी।
इसी तरह डेटा का इस्तेमाल हम भी अपनी हेडलाइन्स को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप फोन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को लेकर पोस्ट लिख रहे हैं तो आप अपनी हेड्लाइन को कुछ इस तरह लिख सकते हैं- “2 घंटे से ज्यादा देर फोन से दिल हो रहा है कमजोर”
इस हेड्लाइन में डेटा शामिल है जो इसे एक जनेरिक हेड्लाइन (जैसे- “फोन के ज्यादा इस्तेमाल से दिल को खतरा”) से ज्यादा ताकतवर बनाता है।
6). प्रश्न पूछिए!? (ASK QUESTIONS):
“हमारे क्वेस्शन्स अक्सर हमारी क्यूरिओसिटी को बयां करते हैं।” इसलिए questions हमें अक्सर अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
आपने अक्सर देखा होगा कि विज्ञापनों में लोगों से रिलेट करने के लिए अक्सर सवालों का सारा लिया जाता है। जैसे-“क्या आप लगातार झड़ते बालों से परेशान है?” “क्या आप बेवजह का सोचते रहते हैं?” इस तरह के सवालों से अक्सर लोग खुद को रिलेट कर पाते हैं।
इसी तरह हम भी अपनी हेड्लाइन में सवाल पूछकत्र लोगों का हमारा लेखक पढ़ने के लिए आकर्षित कर सकते हैं। जैसे- “पढ़ाई कैसे करें?”, “पढ़ाई में मन नहीं लगता? इस तरीके को ट्राइ करें!”
7). नकारात्मक हेडलाइन्स (NEGATIVE HEADLINES):
लोग अक्सर नकारात्मक चीजों की तरफ काफी आकर्षित होते हैं। इसका उपयोग आप अपनी हेडलाइन्स में भी कर सकते हैं।
अगर आप किसी ऐसे गंभीर मुद्दे पर लिख रहे हैं जिसे जानना लोगों के लिए बेहद आवश्यक हो वरना उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। उस तरह के मुद्दों में आप Negative Headlines का प्रयोग कर सकते हैं।
नेगटिव हेडलाइन्स में आपको ये दिखाना होता है कि अगर आप इस लेख को नहीं पढ़ते हैं तो आपको कोई गंभीर नुकसान उठाना पड सकता है।
जैसे- “नया शोध- स्क्रीन बना सकती है आपको अंधा!” या फिर “आँखों में छोटी-छोटी समस्याओं को ना करें अनदेखा!”
कोशिश करें कि आप एक लिमिट में नकारात्मकता का इस्तेमाल करें। आप चीजों को बहुत ज्यादा बड़ा-चड़ा कर पेश ना करें, इससे लोगों का आप पर विश्वास घट सकता है और आप spammer के जैसे लग सकते हैं।
8). अंकों का प्रयोग करें (USE NUMBERS):
नम्बर्स की ओर भी लोग अक्सर काफी आकर्षित होते हैं और इसी तथ्य का प्रयोग आप अपनी हेड्लाइन में भी कर सकते हैं।
आप अपनी हेड्लाइन में अंकों का प्रयोग कर सकते हैं और उन्हें और ज्यादा प्रभावशाली बना सकते हैं।
उदाहरण के लिए- “तेजी से पढ़ना सीखिए” से ज्यादा प्रभावशाली हेड्लाइन रहेगी- “2 गुना तेजी से पढ़ना सीखिए!”
क्योंकि इसमें हमने अंक का प्रयोग किया है इसलिए यह ज्यादा ताकतवर नजर आती है।
9). कुछ खास हाईलाइट कीजिए (HIGHLIGHT SOMETHING SPECIAL):
इस तकनीक का इस्तेमाल अक्सर न्यूज वेबसाइटें करती हैं।
इसमें हेड्लाइन में कुछ खास चीज को मेन्शन किया जाता है जिसे जानने के लिए व्यक्ति को लेख पढ़ना पड़ेगा।
उदाहरण के लिए, “दुनिया के 7 नए आश्चर्य, नंबर 6 आपको हैरान कर देगा” एक ऐसी ही हेड्लाइन है। बहोत सारे लोगों के मन में आएगा कि यार नंबर 6 में ऐसा क्या खास है जिसके लिए वे लेख पर क्लिक करेंगे।
लेकिन ध्यान रखें कि आप जो हेड्लाइन में दावा कर रहे हैं वह लेख में मौजूद भी हो।
10). एक नहीं कई शीर्षक लिखें! (NOT JUST ONE, WRITE MULTIPLE HEADLINES):
हमेशा ध्यान रखें कि आप आर्टिकल लिखने से पहले ही उसके लिए शीर्षक ना लिखें। आर्टिकल जब खत्म हो जाए तो ही उसके लिए शीर्षक लिखें।
और एक नहीं कई शीर्षक लिखें। फिर उनमें से सबसे बेहतर शीर्षक का चुनाव करें। यदि आपको समझ नैन आ रहा है कि कौन-सा शीर्षक ज्यादा बेहतर रहेगा तो अपने करीबी लोगों से पूछिए वे शायद आपकी कुछ मदद कर पाएँ। शीर्षक को सिम्पल और ज्यादा लंबा ना रखें।
ℹ️ AUTHORS’ ANGLE:
आपके आर्टिकल की हेड्लाइन आपके लेख से भी ज्यादा जरूरी होती है क्योंकि यह ज्यादा लोगों को दिखती है। इसलिए make sure कि यह बेहद पावरफुल और आकर्षक हो।
तो दोस्तों यही था “अच्छा शीर्षक लिखें/GOOD TITLE In Hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।
Helpful post
😉