रैमश ( REMUSH) एप- इंडियन टिकटोक | REMUSH APP REVIEW IN HINDI
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
रैमश एप के बारे में पूरी जानकारी | WHAT IS REMUSH VIDEO CREATION APP
1). रैमश एप क्या है? (REMUSH APP):
• REMUSH QUICK FACTS:
3). रैमश एप डाउनलोड (REMUSH APP DOWNLOAD):
- सबसे पहले आप Remush को डाउनलोड कर लीजिए…
- अब इसे ओपन कीजिए
- अब आपके सामने सबसे पहले अपनी Language सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा उसे सिलेक्ट करके “Next” कीजिए
- अब आपके सामने विडिओ दिखनी शुरू हो जाती है यहाँ पर आप ऊपर-नीचे scroll करके वीडियोज़ देख सकते हैं।
- नीचे साइड में आपको दूसरे नंबर पे सर्च और ट्रेंडिंग का ऑप्शन मिल जाता है जिसमें आप सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियोज़ को देख सकते हो या फिर किसी व्यक्ति या विडिओ को सर्च कर सकते हो।
- अब तीसरा ऑप्शन आपको विडिओ बनाने का मिल जाता है…
- चौथे ऑप्शन की मदद से आप टेम्पलेट चूज कर सकते हैं या फिर कई सारे टूल्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पाँचवे और लास्ट ऑप्शन में आपकी प्रोफाइल होती हैं और इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी प्रोफाइल को customize कर सकते हैं।
- रैमश एप सेटिंग्स- DARK THEME, MULTI-LANGUAGE SUPPORT AND MANY MORE.
5). रैमश के फीचर्स (FEATURES OF REMUSH):
- वर्ल्ड-क्लास टेक्नॉलजी का इस्तेमाल (Curated content by world class recommendation technology)- रेमश को वर्ल्ड क्लास तकनीक का यूज करके बनाया गया, जिसे आप सिर्फ अपने इन्टरिस्ट का कंटेन्ट देख पाते हैं और आपको एक बेहतर इक्स्पीरीअन्स मिलता है।
- AI यानि Artificial Intelligence का इस्तेमाल- इस एप में AI मौजूद है जिससे एप का इक्स्पीरीअन्स और भी बेहतर बनता है।
- विडिओ बनाने में आसान (Ease With Shoot)- इस एप में विडिओ बनाना बेहद आसान है आप कैमरा का इस्तेमाल करके अपनी lip sync और कई अन्य तरह की videos आसानी से बना सकते हैं।
- इक्स्टेन्सिव विडिओ टेम्पलेट्स (Extensive Video Templates)- रेमस में बड़ी संख्या में विडिओ टेम्पलेट्स मौजूद हैं जिनका यूज करके आप बेहद शानदार वीडियोज़ बना सकते हैं।
- रेमश गॅलरी- रेमश यूजर्स 10,000 Stickers, 2,000 से ज्यादा इफेक्ट्स और 2500 से ज्यादा विडिओ टेम्पलटेस का यूज करके विडिओ बना सकते हैं।
- पर्सनलाइज्ड विडिओ मीम्स– रेमश के थ्रु आप अपने दोस्तों के लिए personalised video memes बना सकते हैं और उन्हें उनके साथ social media पर शेयर कर सकते हैं।
- बैज और क्रेडिट्स- आप रेमश एप पर स्पेशल बैजेस और क्रेडिट्स अर्न कर सकते हैं जो आपको स्पेशल दिखाते हैं।
- डेटा प्राइवसी एण्ड सिक्युरिटी- आजकल मौजूद ज्यादातर ऐप्स यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल करते हैं लेकिन रेमश एप के साथ आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल जाता है।
- डार्क मोड (Dark Mode)- अब आप रेमश एप को डार्क मोड मे भी चला सकते हैं जिससे आपकी बैटरी बचती है और आपकी आँखों पर बुरा असर भी नहीं पड़ता है।
- विडिओ बनाने के लिए हजारों औडियोज- रेमश की audio gallery बहुत ही vast है इसमें आप हर तरह के audios पा सकते हैं।
6). REMUSH APP RATINGS & REVIEWS:
REMUSH APPS’ OFFICIAL EMAIL- remush.official@gmail.com
तो दोस्तों यही था “रैमश इंडियन टिकटोक एप” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।
NOTE- This Post is sponsored but the reviews are genuine & honest.:)
📚 READ MORE POSTS:
• ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?
• गूगल मीट से विडिओ कॉन्फरेंसिंग करना हुआ बेहद आसान! ज़ूम का बेहतरीन विकल्प
• गूगल पर फ्री में अपना BLOG या WEBSITE कैसे बनाएँ? (BlogSpot से)
• FLIXADDA- दोस्तों के साथ देखिए अपनी favourite movie बिल्कुल फ्री!
• 8 बातें– जो हर Entreprenuer फेसबुक कम्पनी से सीख सकता है
नमस्कार! आपका एक अच्छा ब्लॉग है कृपया जारी रखें!