किसी Fact को लम्बे समय तक याद रखने का आसान और बेहतरीन तरीका.
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
• कोई चीज़ जल्दी कैसे याद करें ?
How To Cram Any Fact Quickly & For Long Time in Hindi?
नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका Sochokuchnaya.Com में..
__________________________________________
० अब देखिए मैंने इन facts को कैसे easily लम्बे समय के लिए learn कर लिया..!
Suppose कीजिए, आप किसी exam hall में बैठे हैं और आपको एक question बिल्कुल भी याद नहीं आ रहा है. आप पास बैठे अपने दोस्त से hint मांगते हैं और वो आपको hint दे देता है. फिर उस question से related कई सारी चीज़े आपके दिमाग में automatically खुल जाती हैं।
० अब समझते हैं कि इस पूरे case में हुआ क्या?
आपके दोस्त ने आपको hint दी यानी fact बताया; आपके दिमाग ने उसे recieve किया. फिर दिमाग ने उस fact को analyse किया. इससे उसे कुछ और facts मिले; उसने उन्हें भी analyse किया; जिससे बहुत सारे अन्य तथ्य निकले. इस तरह आपके mind में विचारों का flow सा बन गया और आपको बहुत सारी चीज़ें याद आ गयी।
Simply कहूँ तो खुद से उस fact के बारे में query कीजिए: • कब •क्यो •कैसे •कहाँ •क्या..
शुरुआत में, आपको ये सब खुद से पूछना पड़ेगा पर जब आप बहुत जिज्ञासु (Curious) हो जाएंगे तो आपका mind खुद-ब-खुद इन्हें analyse करने लगेगा।
एक बहुत जरूरी बात- आप उस fact को 1 या 2 बार जरूर भूल जाएंगे क्योंकि वो fact अभी हमारे subconscious mind में था और उसे permanent memory में store करने के लिए भूलना जरूरी होता है. क्योंकि इस समय fact का सिर्फ sense हमारे दिमाग में छपता है और बाकी का material हमारे दिमाग से बाहर निकल जाता है !
यही मेरे साथ भी हुआ. fact cram करने के 7-8 घण्टे बाद मैं बिटकॉइन के founder का नाम पूरी तरह भूल गया. जब सिर पटक-पटक कर मैं थक गया तो मैंने अखबार निकाल के check किया. ” सातोशी नकामोतो। अरे यार कितना easy था!” फिर मैंने 5-7 बार फिर से repeat किया और फिर उसके हर अक्षर(letter) पे focus किया. सा-तो-शी.. न-का-मो-तो..यकीन मानिए दोस्तों आज 15 दिन हो गए हैं और यह मुझे by heart जैसे का तैसा याद है।। 😐
2• इसी तरह मैंने bitcoin के जारी होने की date को memorise किया..Date थी- 3 January, 2009. इसके लिए facts मैंने कुछ इस तरह बनाये:
_________________________________________
• internet के माध्यम से transaction इक्कीसवीं सदी में सम्भव हुआ इसलिए ये सन 2000 के बाद ही issue हुआ।
• ये 2009 में नए साल के तीसरे दिन issue हुआ था।
________________________________________
इस fact में मैंने date को focus के साथ learn किया और बस हो गया।
3• तीसरा fact bitcoin के जैसी दूसरी virtual currencies से related था जो थी: B-Money & BitGold. इसके लिए मैंने कुछ ऐसे points बनाए-
_________________________________________
• Money और gold, coin के जैसे शब्द हैं।
• ये दोनो बिटकॉइन के Unpopularised पूर्वज थे।
_________________________________________
इस तरह मुझे ये तीनो चीज़े लम्बे समय के लिए by heart याद हो गयी. अब मुझे इसके लिए अलग से GK books नहीं खरीदनी पड़ेगी और हर exam से पहले इन्हें याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ☺ अब अखबार ही enough है. अखबार की इसी खूबी के कारण तो शायर ‘ अकबर इलाहाबादी’ ने कहा है-
” खींचो ना कमानों को; ना तलवार उठाओ।
जब तोप मुकाबिल हो; तो अखबार उठाओ। “
० Fact जितना ताज़ा हो उतना जल्दी memorize हो जाता है. जैसे कि कुछ दिन पहले ही BJP का स्थापना दिवस था तो इसके बारे में माननीय कैबिनेट मंत्री ‘स्मृति ईरानी’ जी का article अखबार में छपा था. वैसे तो political articles में ज्यादातर चीजें बकवास होती है पर इसमें से मुझे कुछ काम की चीजें मिलीं:
_________________________________________
• स्थापना – 06 April, 1980 (Congress की स्थापना के लगभग 100 साल बाद)
• सदस्यों की सं० – 11 करोड़.
• वर्तमान में राज्यों मे सरकारों की सं० – 21.
_________________________________________
इन facts को भी मैंने वैसे ही cram किया जैसे बिटकॉइन वालों को किया था।
हमारा दिमाग एक search engine के जैसे काम करता है। जितने अच्छे तरीके से आप इसपे type करोगे; उतने ही अच्छे results ये show करेगा।
जैसे कि मान लीजिए, आपको हिन्दी में जानना है कि “किसी तथ्य को लंबे समय के लिए कैसे याद करें (How to memorise any fact for long time in hindi)? ..तो अगर इसके लिए आप सिर्फ “memorise facts” search करोगे, तो आपको कई सारे results मिलेंगे; जिनमे से ज्यादातर आपके काम के नही होंगे और English में होंगे। .. इसके बजाय अगर आप “How to memorise facts for long time in hindi” search करोगे तो आपको ज्यादातर results काम के मिलेंगे; साथ ही वो हिन्दी में भी होंगे।
इसी तरह हमारा brain भी है। जितने अच्छे तरीके से आप किसी चीज़ को उसमें save करते हो, उसके जिंदा रहने के chances उतना ही बढ़ जाते हैं।
अपने दिमाग में ज्यादा से ज्यादा links बनाएं. ऐसा करने से आपका दिमाग उस fact को जल्दी से search करेगा और आपके उस चीज़ को भूलने के chances उतने ही कम हो जाएंगे।
• किसी fact को याद करते समय इन बातों का रखें ध्यान (Things to mind while memorising facts in hindi)
1) उस चीज़ पे deep फोकस करें और उससे related जितने ज्यादा हो सके link या fact इकट्ठा करें.. इससे आपका दिमाग किसी particular चीज़ को तेजी से scan करेगा।
2) जब भी खाली बैठें हो या रास्ता चल रहे हो तो उस चीज़ के बारे में सोचे इससे आपके mind में वो चीज़ permanent होती जायेगी और आपके दिमाग में नकारात्मक विचार भी नहीं आएंगे।
3) एकदम से बहुत सारी चीज़ें याद करने की कोशिश ना करें. उन्हें parts में divide कर learn करने की कोशिश करें।
4) कोशिश करें कि वो fact अखबार से लिया जाये; साथ ही काम का और interesting हो..रोज अखबार पढ़ें।
5) सिर्फ main facts याद करें; इससे उस चीज़ के बारे मे कई छोटी- मोटी चीजें खुद-ब-खुद याद आ जाती हैं।
० चलते- चलते (Last Words) :
दोस्तों, facts बस जानकारी होती है न कि असली ज्ञान. इसलिए उन्हें ज्यादा seriously ना लें।
उम्मीद करते हैं कि आपको तथ्यों को लंबे समय तक याद रखने/Learning facts for longtime in hindi से सम्बंधित यह Article पसन्द आया होगा.
👉 अगर आपका इस article से related कोई भी सवाल (query) या सुझाव (suggestion) है तो हमें नीचे दिए गए comment box पे email डालकर बताएं. आपको जल्दी ही response दे दिया जायेगा।
📚 READ MORE POSTS:
bahut badiya
धन्यवाद भाईजी
Bhai bahut achha h it's good or you can do more best good
Bhai bahut achha h it's good or you can do more best good