पेज रैंक (PR) क्या होती है? | Page Rank in Hindi
![]() |
फोटो- Wikipedia |
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
1. पेज रैंक क्या है? (What is Page Rank of a website):
पेज रैंक गूगल के फाउंडरों Larry Page और Sergey Brin के द्वारा बनाई गई एक Matric है जिसके आधार पर वे किसी वेबसाइट की linking authority को मापते हैं और फिर तय करते हैं कि उस वेबसाइट को Google Search में कहाँ पर जगह मिलनी चाहिए।
किसी साइट की Page Rank वह आंकड़ा है जिसके आधार पर गूगल करोड़ों वेबसाइटों को अपने सर्च में rank करता है। किसी वेबसाइट की पेज रैंक उसके backlinks की संख्या एवं उनकी quality के आधार पर निर्धारित की जाती है।
2. पेज रैंक कैसे निर्धारित की जाती है? (How is page rank calculated):
3. पेज रैंक आपकी साइट के लिए क्यों जरूरी है (Importance of page rank):
4. साइट की पेज रैंक कैसे बढ़ाएँ? (How to increase page rank):
- क्योंकि आपकी साइट की पेज रैंक backlinks के अलावा किसी और चीज पर depend ही नहीं करती है इसलिए आप अपनी साइट के बैकलिंक्स बनाकर उसकी page rank में इजाफा कर सकते हैं।
- आपके बैकलिंकों की संख्या से अधिक आपके बैकलिंकों की quality मायने रखती है। इसलिए अपनी साइट के लिए क्वालिटी बैकलिंक बनाने पर ज्यादा ध्यान दें।
- अपने साइट के content, SEO, promotion आदि पर अधिक ध्यान दें बजाय कि pagerank पर। याद रखें अगर आपकी साइट अच्छी होगी तो आपकी page rank अपने आप ही सुधार जाएगी।
5. साइट की पेज रैंक कैसे जानें (How to check page rank):

6. पेज रैंक बंद क्यों हुई? (Why PR closed publicly);
पेज रैंक आपकी साइट की गूगल में रैंकिंग के लिए प्रत्यक्ष रूप से बहुत ज्यादा मायने रखती है। लेकिन आपके ज्यादातर लोगों के लिए यह कोई खास मायने नहीं रखती है। उनके लिए जो चीज आपके साइट में मायने रखती है वो है आपकी साइट का content और उनका आपकी साइट के साथ अनुभव (User Experience). इसलिए page rank को उतनी ही वरीयता दें जितनी उसे दी जानी चाहिए।
यहाँ तक कि गूगल ने भी उसे इसी कारण से सार्वजनिक रूप से दिखाना बंद किया था क्योंकि लोग उसपे फालतू का ध्यान देने लगे थे। इसलिए अपनी साइट के content और linking पर ज्यादा ध्यान दें, page rank का क्या है वो तो अपने आप ही बढ़ जाएगी।
तो दोस्तों यही था “पेज रैंक के बारे में जानकारी/ Information about google page rank in hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको हमारी नई post की update मिलती रहे।
📚 READ MORE POSTS:
• ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?
• SEO क्या है और ये कैसे काम करता हैं?
• गूगल पर फ्री में अपना BLOG या WEBSITE कैसे बनाएँ? (BlogSpot से)
• ब्लॉग के लिए Copyright Free Images कैसे डाउनलोड करें? 6 Websites
• 8 बातें– जो हर Entreprenuer फेसबुक कम्पनी से सीख सकता है
• गूगल के टॉप 150 Ranking Factors की पूरी लिस्ट (2019)
• ना कोई Ad, ना ही Fees, फिर भी कैसे कमा लेती है व्हाट्सएप?
Hum bhut kuch seekh rhen hain aap se
shukriya Parwinder ji… achcha lga ye jaankaari aapke kaam aa rahi hain 🙂
अपने पेज रैंक के बारे में अच्छी से जनकरी दी है