कैसे बनाएं अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल को और भी ज़्यादा आकर्षक | Optimize Your Social Media Profiles in Hindi
आप पढ़ रहे हैं- SochoKuchNaya.Com
दोस्तों, कैसा महसूस होता है जब हम किसी इंसान की Social Media Profile को चुपके से check करते हैं; उसकी सालों पुरानी pics, posts, tags, comments etc को चोरी-छुपे खंगाल लेते हैं..?
• मेरे खुद के experience के हिसाब से इस situation में हम mostly 3 तरह के नतीजों पर ही पहुंचते हैं-
पहला, हम उस इंसान के फैन हो जाते हैं।
दूसरा, हम उसे अपने ही level का मान लेते हैं। और
तीसरा, हम उसे अपने से Low Level केा मान लेते हैं!
ऐसा ही होता है ना?
ये बात तो थी अंदाज़े की… लेकिन अगर हम actual में सोचे, तो हमें खुद ये पता नहीं होता है कि वो इंसान असल में वैसा ही है जैसा वो खुद को दिखाता है या फिर हम बस राई का पहाड़ बना रहे हैं!
किसी की virtual identity से उसके बारे में मन ही मन कोई solid concept बस यूँ ही बना लेना बिल्कुल भी सही नहीं है, क्योंकि सोशल मीडिया पे हम सिर्फ वही चीजें देख पाते है जो दूसरा हमें देखने को कहता है। इसे अगर Online Brainwash भी कहा जाए तो कतई गलत नहीं होगा!
ये कुछ इस तरह है जैसे कि हम मदारी के पास किसी बन्दर को नाचते हुए देखे और मन-ही-मन यदि राय बना दें कि सारे बन्दर इंसान के इशारों पर नाचते हैं, जोकि सरासर एक गलत राय है।
• That’s Why, Go Cool OnLine!
Don’t make Social Media based concepts quickly; take Time to understand People in real world first.
दोस्तों, हम सभी अभी प्रोफाइल के कुछ credentials को जरूरत के हिसाब से change करते रहते हैं। जैसे, मान लीजिये, कोई Student School pass करके College चला गया तो वो अपनी प्रोफाइल के Education ऑप्शन में कुछ बदलाव करता है। ठीक ऐसे ही, कोई व्यक्ति नई job पाने के बाद अपनी प्रोफाइल के Work क्रेडेंशियल में कुछ changes कर देता है, जोकि एक प्रोफेशनल व्यक्ति के लिए बेहद ज़रूरी भी है!
ऑनलाइन मीडिया प्लेटफार्म एक तरफ तो knowledge का खजाना हैं, वहीं दूसरी तरह वो हमारी life को बेहद गहराई से impact करते हैं, और खासतौर पे तब, जब हम एक प्रोफेशनल हों। कई Companies अपने employees को जॉब पे रखने से पहले उनकी ऑनलाइन प्रोफाइल्स (FB, Linked In, Twitter) को secretly चेक करती हैं, जिनके base पे भी वो तय करती हैं कि किसे जॉब दी जाए और किसे नहीं!
मैंने personally बहुत सारे प्रोफेसनल लोगों को notice किया है, कि वे अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल्स पे कुछ खास ध्यान नहीं देते या फिर उनपे पूरी details नहीं fill करते, जिसके कारण उन्हें indirectly कुछ नुकसान उठाना पड़ता है, जिसके बाबत उन्हें खुद भी पता नहीं होता।
में खुद अपनी सारी online profiles को अच्छे से maintain करके रखता हूँ, क्योंकि ये एक प्रोफेशनल के career में सच में बहुत अहमियत रखती हैं.
आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, कुछ ऐसे तरीकों की, जिससे कोई भी Sincere बन्दा (Specially Professionals) अपनी सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को अच्छे से optimize कर सकते हैं। साथ-ही-साथ हम कुछ ऐसी चीजों पे भी बात करेंगे, जो हमारी ऑनलाइन इमेज को ‘घटिया’ बनाने का काम करती हैं। तो चलिए ज़्यादा देर ना करते हुए चलते हैं अपने मिशन पर, जिसका नाम हमने रखा है- “Do’s & Don’ts for On9 PROFs”
[Power Tippy- अपनी Internet से related सभी प्रोफाइल्स को प्रोफेशनल टच देने के लिए इन tips को ध्यान में रखें और follow करें. ]
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
• सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को आकर्षक बनाने के तरीके
• Tips to make your Social Media Profile attractive in Hindi
• Social Media ID ko attractive banane ke Tips hindi me
• अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल में भूलकर भी ना करें ये 5 चीज़े (5 Don’ts for Social Media Profiles in Hindi) :
1)• उल्टी-पुल्टी चीजों को ना कहे (Don’t post nonsense) :
नही ना!
2)• फालतू टैग और शेयर ना करें (Donot Tag & Share nonsensely) :
For example, कोई बन्दा अपने 4 दोस्तों के साथ ली हुई एक कातिल 📸 pic fb पे पोस्ट करता हैं और उसे 50 दूसरे लोगों के साथ tag कर देता है जिनका दूर-दूर तक उससे कोई नाता नहीं है। तो अब आप ही बताइए ये awkward नहीं लगेगा? बिल्कुल लगेगा यार!
3)• सिर्फ खुद ही व्यक्त ना करें (Don’t only express yourself) :
ऐसा करने से आपकी प्रोफाइल देखने वालों पे एक अलग ही impression पड़ता है साथ-ही-साथ कहीं ना कहीं आपका थोड़ा confidence भी बढ़ता है।
4)• लोगों के response की फिक्र ना करें (Don’t care of Public Response) :
5)• खुद को बढ़ा-चढाकर पेश न करें (Don’t Show you over) :
ये तो थे 5 major Don’ts… अब जानते हैं कुछ छोटे-छोटे Online Don’ts को–
• अश्लीलता से बचें।
• अपनी प्रोफाइल को कुछ ज़्यादा ही private ना रखें।
• गलत जानकारी ना भरें।
• इन 5 चीजों से सुधारिये अपनी ऑनलाइन इमेज (5 Do’s for Social Media Profiles in Hindi)
1)• प्रोफाइल पूरी और सही भरें (Fill up Profile correct & wholly) :
2)• प्रोफाइल को Customize करें (Customize your Prof) :
दरअसल, यही काम हमें अपनी प्रोफाइल के साथ करना होता होता है। हमें अपनी ID में हमेशा Cover Photo, Feature Photos & Bio जरूर add करना चाहिए। ऐसा करने से प्रोफाइल ज़्यादा attractive दिखती है, जिससे Viewer उसमें ज़्यादा interest दिखाने लगता है।
3)• पेज व ग्रुप बनाइये (Create Community) :
अधिकांश सोशल साइट्स (FB, Google+) हमें अपनी Community बनाने का option provide करती है, जिससे हम एक खास तरह की सोच रखने वाले लोगों से आसानी से interact कर सकते हैं।
अपनी इन communities यानी Group & Pages को अपनी प्रोफाइल में mention करें। इससे होगा ये की जब कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल को visit करेगा, और मान लीजिये आपसे impress हो जाएगा.. तो उसके पास कम से कम एक option तो होगा आपसे जुड़ने का और हो सकता है वो आपसे engage भी हो जाए.. इससे आपको तो फायदा ही होगा ना!
4)• कुछ अलग करें (Do something Unique) :
• Read Rec: सोचिये और फिर करिये, दुनिया से ज़रा हटके
5)• लिंक्स बनाइये (Add Links) :
ऑनलाइन दुनिया में links ही वो चीज़ होते हैं जो कभी नहीं मरते हैं और हमेशा हमारे Content या Profile के लिए Visitor Source का काम करते हैं।
• Credentials सही और पूरे भरें।
• Read Too :
•. फ़ोन पे कौन-सी चीज़े करें और कौन -सी नहीं, जानिए इस article से
• ब्रह्मांड की हैरान कर देने वाली 20 बातें.
• जानिए Email के बारे में A to Z जानकारी और Email बनाने की तरकीब के साथ बहुत कुछ..
📚 READ MORE POSTS:
✍️ Last में एक request हैं कि अगर आपको इस article में कोई कमी लगी हो तो आप हमें बेझिझक नीचे comment box में बता सकते हैं.. Future में हम उसे article में submit कर देंगे!
💢 मैं फिर लौटूंगा; अपनी कुछ खट्टी-मीठी research के साथ. उनका update जल्दी पाने के लिए हमारा blog SochoKuchNaya subscribe कीजिये.
उत्तम विचार आपके
धन्यवाद कुकरेती जी 😊
Nice Blog
please read my blog also
Thankyou. Your blog is awesome too. Keep writing 🙂
Thanks for this post
बहुत सुंदर लिखा है आपने
#nice_artical