आज से कुछ साल पहले तक अगर आप किसी से पूछते कि इंटरनेट से हम क्या कर सकते हैं तो इस बात की 99 प्रतिशत संभावना है कि वह आपको बोलता कि इसके जरिए हम Email भेज सकते हैं और किसी चीज के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
हालांकि वक्त बदला और लोगों का इंटरनेट के प्रति नजरिया भी। आज आप अगर किसी स्कूल पढ़ते बच्चे से पूछते हैं कि इंटरनेट से हम क्या कर सकते हैं तो इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि वह आपको बोले कि इससे हम बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
आजकल इंटरनेट सिर्फ़ जानकारी शेयर करने का ही प्लेटफॉर्म भर नहीं है बल्कि यह एक विशाल Business Marketplace बन चुका है, जिसमें लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोग अपना खुद का बिजनेस कर रहे हैं।
लॉकडाउन में घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस [ONLINE BUSINESS DURING LOCKDOWN FROM HOME IN HINDI]
1. ऑनलाइन बिजनेस क्या है? [What is ONLINE BUSINESS]
ऑनलाइन यानि ‘Internet पे’ और बिजनेस यानि ‘बिजनेस करना’।
इस तरह ऑनलाइन बिजनेस का मतलब होता है कि इंटरनेट पर या इंटरनेट की मदद से बिजनेस करना। ऑनलाइन बिजनेस को आप घर बैठे अपने PC और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आसानी से कर सकते हैं।
ऑनलाइन बिजनेस दो तरह के हो सकते हैं-
1. पहले, जिनमें इंटरनेट सिर्फ़ Customer और Seller का काम करता है लेकिन बिजनेस रियल लाइफ में ही होता है, e.g. e-commerce,
2. दूसरे, जिनमें पूरा काम इंटरनेट का ही होता है। जैसे- Digital Marketing Agency, WebDevelopment, Software Dev, etc.
2. ऑनलाइन बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए- फायदे [Why Should You Start Online Business- Benefits]
बहुत सारे लोगों को लग सकता है कि ऑनलाइन बिजनेस क्यों करें, जब ऑफलाइन का ऑप्शन मौजूद है। ऑनलाइन बिजनेस क्यों बेहतर है, ये बातें आपको स्पष्ट करेंगी-
1. ऑनलाइन बिजनेस को आप काफी कम पैसे में भी शुरू कर सकते हैं।
2. ऑनलाइन बिजनेस में आजकल काफी स्कोप है इसलिए इसके fail होने का रिस्क कम रहता है। और अगर unfortunately बिजनेस नहीं भी चलता है तो इसमें आपको नुकसान होने वाला नहीं है।
3. ऑनलाइन बिजनेस को आप एक कंप्युटर और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से कहीं से भी कर सकते हैं। यह आपको काफी आजादी देता है।
4. ऑनलाइन बिजनेस में फायदे की कोई लिमिट नहीं है। सबकुछ आपकी SKILLS और मेहनत पर निर्भर करता है।
5. यहाँ पर आपको बहुत ज्यादा LEGAL PROCEEDINGS की भी जरूरत नहीं पड़ती है, जिससे आपका काफी सारा वक्त और पैसा बच जाता है।
3. घर से ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए जरूरी सामान [WHAT EQUIPMENTS IS REQUIRED TO START ONLINE BUSINESS]
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए बहुत-थोड़ी सी चीजें हैं जिनकी आपको जरूरत पड़ती है-
1. SMARTPHONE/COMPUTER with ACTIVE INTERNET CONNECTION
2. ANY SKILLS- GRAPHIC DESIGNING, DIGITAL MARKETING, CODING, SALES, etc.
3. MIC-
4. CAMERA- INCASE YOUR BUSINESS NEEDS VIDEOS.
4. घर से ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें [HOW TO START ONLINE BUSINESS FROM HOME]
ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना Traditional Business करने से लाख गुना आसान है। इसको करने के लिए आपको office जरूरी नहीं है, आप घर पे बैठकर भी कर सकते हैं।
क्या हैं ऑनलाइन बिजनस करने के स्टेप्स, आइए जानते हैं STEP-BY-STEP-
I. खाली वक्त का इस्तेमाल करें [LEVERAGE YOUR SPARE TIME]
हो सकता है कि आप नौकरी में हों और इसके साथ ही साथ ऑनलाइन बिजनेस करने का आइडिया आपके दिमाग में आया हो।
आप नौकरी नहीं छोड़ सकते, मगर अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
इस स्थिति में सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने9-TO-5 जॉब में जो भी खाली टाइम मिलता है उसको leverage करें। कुछ काम आप ऑफिस जाने से पहले कर सकते हैं और कुछ शाम को जब ऑफिस से वापस घर आयें।
इसके अलावा इस स्थिति में अच्छा रहेगा अगर किसी partner के साथ यह काम शुरू करें। इससे काम की गति बढ़ने में मदद मिलेगी और उत्साह ही बना रहेगा।
II. बिजनेस आइडिया ढूंडिये [FIND A BUSINESS IDEA]
इंटरनेट पर हजारों तरह के बिजनेस किये जा सकते हैं। आपके लिए सबसे ज्यादा suitable कौन-सा रहेगा, इसे अपनी SKILLS, INTEREST और BUDGET को ध्यान में रखकर choose करें। नीचे दिया लेख इसमें आपकी कुछ मदद कर सकता है।
III. अपने बिजनेस आइडिया को वैलिडेट करें [VALIDATE YOUR BUSINESS IDEA]
आपने अपने लिए बिजनेस आइडिया को चुन लिया है- वह आपकी स्किल्स के हिस्साब से सही है; उसमें आपका काफी interest भी है और उसके लिए आपके पास पर्याप्त बजट भी मौजूद है।
तो अब आगे क्या?
अब बारी आती है- आपके IDEA के मार्केट वैलिडेशन करने की।
इस स्टेप में आपको यह पता करना है कि आपके बिजनेस विचार की मार्केट में क्या वैल्यू है। उसमें बिजनेस करने का कितना स्कोप है। आपके कस्टमर कितने और कौन-कौन हैं।
इस तरह के सवालों के जवाब आपको ढूंढने है। अगर रीस्पान्स POSITIVE आते हैं तो आपको अपने आइडीया के साथ आगे बढ़ना चाहिए, OTHERWISE आपको अपने आइडिया पर एक बार फिर विचार करना चाहिए।
IV. बिजनेस के लिए नाम ढूंढें [FIND NAME FOR BUSINESS]
अब आपको अपने बिजनेस के लिए एक ऐसा अनाम ढूंढना है जो आपके बिजनेस की products or services का सही तरीके से प्रतिनिधित्व करता हो।
इसके अलावा हो सकता है कि आप भविष्य में अपने बिजनेस में कुछ और भी products या services जोडे, इसलिए make sure कि आपका बिजनेस नाम भविष्य में उनका भी सही प्रतिनिधित्व करें।
V. बिजनेस प्लान बनाएँ [Make Business Plan]
आपका बिजनेस किस तरह से काम करने वाला है इसका प्लान जरूर बनाएँ।
साथ ही, आपको यह स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए कि आपके customers कौन हैं और आपको उन्हें किस तरह से serve करना है।
कम्पेटिटर्स के बारे में आपको स्पष्ट रूप से जानकारी होनी चाहिए और उनसे standout करने के लिए भी आपके पास plan हो, यह जरूरी है।
VI. बिजनेस में पैसे का पूरा हिसाब रखें [KEEP TRACK ON FINANCES]
बिजनेस में आपने अपने पैसे का किस तरह से इस्तेमाल करना है यह एक अच्छे entreprenuer को अच्छी तरह से पता होना चाहिए।
बिजनेस के कौन-से हिस्से में कितने पैसे की जरूरत है, पैसा कहाँ जाना है और कहाँ से आना है इसकी भी पूरी planning करना सही रहता है।
VII. अपने प्रोडक्ट या सर्विस को डिवेलप कीजिए [Develop Your Products and Services]
अब तक जिन स्टेप्स का हमने जिक्र किया वे सब प्लैनिंग का हिस्सा थे। अब हम जिसकी बात कर रहे हैं वह डेवलपमेंट फेज है।
इस स्टेप में आपको, जो भी आपके बिजनेस का product या service है उसे develop करना है।
उदाहरण के लिए अगर आपके बिजनेस का प्रोडक्ट कोई App है तो आपको इस स्टेप में उसे develop करना है। यह स्टेप बहुत जरूरी है इसलिए इसे पूरे ध्यान के साथ करें।
अगर आपके पास प्रोडक्ट या सर्विस पहले से ही मौजूद है तो आप सीधे अगले स्टेप की तरफ बढ़ सकते हैं।
VIII. कानूनी प्रक्रिया पूरी करे [Complete Legal Proceedings]
अगर आपका ऑनलाइन बिजनेस बड़ा है और आप उसका proper registration करवाना चाहते हैं तो उसको लॉन्च करने से पहले उसका legal process पूरा करना चाहिए। इसके बाद ही उसए लॉन्च करना चाहिए।
IX. टीम तैयार करना [Making TEAM]
अगर आप अपने ऑनलाइन बिजनेस में कई लोगों को इन्वाल्व करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टीम की जरूरत पड़ेगी।
टीम बनाने के लिए आप टैलन्टिड लोगों को HIRE करें और उन्हें काम के प्रति लगातार मोटिवेटेड रखें।
X. आपका ऑनलाइन बिजनेस अब लॉन्च होने के लिए तैयार है [NOW, YOUR ONLINE BUSINESS IS READY FOR LAUNCH]
आप जब ये सारे स्टेप्स पूरे कर लेते हैं तो आपका ऑनलाइन बिजनेस लॉन्च होने केलिए तैयार हो जाता है।
आप चाहें तो इसी किसी वर्चुअल ईवेंट के जरिए भी लॉन्च कर सकते हैं।
लॉन्च होने के बाद के स्टेप्स-
– MARKETING
– SERVING BEST
– SELLING
– ESTABLISHING YOUR BUSINESS AS A BRAND.
अगर आप भी ऑनलाइन बिजनेस करने की सोच रहे हैं और confused हैं कि आपको ऑनलाइन बिजनेस किस चीज का करना चाहिए तो इस लेख को पढ़ें।
ℹ️ AUTHORS’ ANGLE:
ऑनलाइन बिजनेस ही भविष्य का बिजनेस है। क्यूँ ना इसे अभी से शुरू कर दिया जाए ताकि बाद में जाकर आप ये ना कहें- ”I wish, somebody had taught this to me 5 years back.”
दोस्तों यही था “घर बैठे बिजनेस/Home Business In Hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।