जरा सोचिए, क्या होगा कि अगर आप बस अपनी site पे काम करते जाएँ और आपको यह बताने वाला कोई न हो कि आप जो कर रहे हैं उससे आपकी साइट पर अच्छा असर पड रहा है या फिर उससे आपकी साइट नीचे जा रही है?
शायद इस situation में हममें से ज्यादातर लोग confused रहेंगे और हो सकता है कि शायद कई लोग तो blogging छोड़ ही दें.
इसी काम में हमारी मदद करने के लिए यानि हमें यह बताने के लिए कि हम अपनी साइट पर कितना काम कर रहे हैं और हमें अभी कितना और काम करने की जरूरत है, कई SEO कंपनियों ने अपने parameters बनाएँ हैं जिनमें से DA, PA, Alexa Rank, Page Rank और Moz Rank सबसे ज्यादा popular हैं।
इस आर्टिकल में जिस SEO Metric के बारे में हम बात करने वाले हैं वो है- मोज़ रैंक (Moz Rank). तो चलिए जानते हैं कि मोज़ रैंक क्या है और यह आपकी साइट के क्यों मायने रखती है।
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
1. मोज़ रैंक क्या है? (What is MozRank of a website):
मोज़ रैंक बताती है कि आपकी साइट (या पेज) को जो backlink मिले हैं वे कितने शानदार हैं और इन लिंकों के आधार पर बनी आपकी linking profile के हिसाब से मोज़ आपकी साइट की popularity decide करता है और आपको moz rank देता है।
मोज रैंक कुछ-कुछ गूगल की Page Rank (PR) के जैसे ही काम करती है। जब से गूगल ने पेज रैंक को publicly बंद करने का फैसला किया है तब से Moz Rank की लोकप्रियता में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है।
2. मोज़ रैंक के फ़ैक्टर्स (Moz Rank Determining Factors):
- मोज़ रैंक mainly आपकी साइट की linking profile पर निर्भर करती हैं। जितनी balanced और अच्छी आपकी linking (backlink) profile होती है उतनी ही अच्छी आपकी मोज़ रैंक मानी जाती है।
- लिंकों की संख्या उतनी ज्यादा मायने नहीं रखती है जितनी कि लिंकों की quality. और मोज़ रैंक निर्धारित करते वक्त भी links की गुणवत्ता मायने रखती है।
- आपको जिस साइट से लिंक मिला है उसकी link प्रोफ़ाइल क्या है यह भी मोज़ रैंक में बहुत अधिक मायने रखता है।
3. अच्छी मोज़ रैंक कितनी होती है (What is good Moz Rank):
4. मोज़ रैंक कैसे चेक करें? (How to check Moz Rank):
5. मोज़ रैंक के जैसी ही अन्य रैंकिंग स्केल (Similar to Moz Rank):
6. साइट की मोज़ रैंक कैसे बढ़ाएँ (How to increase Moz Rank):
- अपनी link profile को balance करें यानि no follow और do follow दोनों तरह के लिंकों पर बराबर ध्यान दें।
- लिंकों की संख्या से ज्यादा लिंकों की quality पर दें। क्वालिटी ज्यादा matter करती है।
- अपनी साइट पर बने हानिकारक (toxic/bad) लिंक्स को हटाने का कोशिश कीजिए।
- आपको जिस साइट से backlink मिल रहा है उसकी quality क्या है इससे भी moz rank पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए अच्छी साइटों से link बनाएँ।
मोज़ रैंक, डोमेन अथॉरिटी से ज्यादा मायने रखने वाली metric नहीं है इसलिए इसपे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। डोमेन अथॉरिटी आपकी साइट के बारे में ज्यादा अच्छी जानकारी देती है इसलिए उसपे अधिक ध्यान दीजिए और उसके हिसाब से अपनी साइट को optimize कीजिए। हालांकि अपनी साइट के backlinks के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए Moz Rank, डोमेन अथॉरिटी से ज्यादा अच्छी है।
तो दोस्तों यही था “मोज़ रैंक के बारे में जानकारी /Information About Moz Rank Hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।
📚 READ MORE POSTS:
• ब्लॉगिंग पुस्तकालय- ब्लॉगिंग के बारे में सारी बातें!