लिखना आपका जुनून है और आप अपने इस जुनून को ब्लॉग बनाकर दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। ब्लॉग बनाना चाहते हैं मगर आपके पास सिर्फ Smartphone मौजूद है। कोई बात नहीं..
मैंने इस ब्लॉग की शुरुआत 4 साल पहले Smartphone से की थी और आप भी कर सकते हैं, मगर कैसे? चलिए जानते हैं कि क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग की जा सकती है या नहीं। और अगर ”हाँ’ तो कैसे।
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
मोबाइल स्मार्टफोन से ब्लॉगिंग [MOBILE SMARTPHONE BLOGGING STEP BY STEP IN HINDI]
1. ब्लॉगिंग क्या है? [What is Blogging]
ब्लॉगिंग इंटरनेट पर लिखने के काम को कहते हैं। और आज इससे आप घर बैठे बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप यह लेख पढ़ सकते हैं-
4. मेरी मोबाइल ब्लॉगिंग कहानी [My Mobile Blogging Story]
2017 में 12 वीं कक्षा में मैंने पहली बार ब्लॉग बनाया था। उस वक्त मेरी बहन के पास एक Micromax का smartphone था जिससे मैंने ब्लॉगिंग शुरू की।
दो साल तक कई पोस्टें लिखी। कई बार 8-9 घंटे लग जाते थे एक पोस्ट को लिखने में क्युकी आसान नहीं होता ब्लॉगिंग करना, जब आपके पास सिर्फ एक मोबाइल हो।
2019 में लैपटॉप आया तो ब्लॉग को manage करना काफी आसान हो गया। 8-9 घंटे का समय 2-3 घंटों में सिमट गया।
अनुभव से कहूँ तो ब्लॉगिंग किसी भी device से करें फरक नहीं पड़ता, आपका ब्लॉग आपके device से popular नहीं होता आपकी मेहनत से होगा। हालांकि एक अच्छा decice ब्लॉग को manage करने के काम को थोड़ा-आसान जरूर बना देता है।
आप चाहें तो अभी smartphone से ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं और बाद में अगर आपको लगे कि आप आगे continue करना चाहते हैं तो computer खरीद सकते हैं और हो सकता है कि आपकी blog income ही आपको एक computer gift कर दें।
किसी ने कहा है-
”ज़िंदगी का सबसे कठिन काम किसी काम को शुरू करना है।”
इसलिए जो आप करना चाहते हैं अभी शुरू करें।
उचित दाम पर वेबसाइट बनाने के लिए GoodGlo से संपर्क करें।
ℹ️ AUTHORS’ ANGLE:
ब्लॉगिंग को मोबाइल से बखूबी किया जा सकता है बशर्ते लिखने में आपका जुनून हो।
तो दोस्तों यही था “ब्लॉग का नाम रखने/Naming Blog In Hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।