वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
माइक्रोनिच ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में/What is Microniche Blogging in Hindi
1). माइक्रोनिच ब्लॉगिंग क्या होती है? (What is Microniche Blogging meaning):
‘माइक्रो’ मतलब होता है छोटा और ‘निच’ का मतलब होता है टॉपिक या फिर काम करने का एरिया।
यानि कि जो ब्लॉग किसी बहुत ही छोटे या फिर कहें बहुत ही specific/targeted topic पर based होता है उसे “Microniche Blog” कहा जाता है।
सरल शब्दों में कहें तो,
माइक्रोनिच ब्लॉगिंग एक खास तरह की ब्लॉगिंग है जिसमें एक बहुत ही छोटे टॉपिक पर ब्लॉग बनाया जाता है जिसकी गूगल में rank करने की संभावना broad topic वाले ब्लॉग्स के मुकाबले ज्यादा होती है।
जैसे कि “Shoes” एक निच है इसपे ब्लॉगिंग की जा सकती है। अब अगर कोई आदमी शूज निच के भी अंदर के टॉपिक पर ब्लॉग बना लेता है, जैसे- Mens Shoes, Formal Shoes तो इन ब्लॉगों को ‘Microniche Blog कहा जाएगा।
+MICRONICHE BLOG EXAMPLES-
टेक्नॉलजी के अंतर्गत कुछ इस प्रकार के माइक्रोनिच ब्लॉग बनाए जा सकते हैं- OffPageSEO, Backlinks, MakeMoneyOnline, etc.
फाइनेंस पर कुछ इस तरह के माइक्रोनीच ब्लॉग्स बनाए जा सकते हैं- sharemarket, mutualfunds, investment, etc.
2). माइक्रोनिच ब्लॉगिंग की अहमियत (Importance of Microniche Bloggin):
3). माइक्रोनिच ब्लॉग बनाने के फायदे (Microniche Blog Benefits):
4). माइक्रोनिच और निच (नॉर्मल) ब्लॉगों में क्या फरक होता है? (Microniche vs Niche Blogs):
5). माइक्रोनिच ब्लॉगिंग के लिए कुछ टॉपिक (Microniche Blogging Topics Ideas List)-
6). माइक्रोनिच ब्लॉग कैसे बनाएँ? (Create Microniche Blog):
1. एक अच्छी माइक्रोनिच ढूंढिए-
- सर्च करने वाले ज्यादा लोग हों यानि अच्छा Search Volume हो।
- उस विषय पर लिखने वाले ब्लॉग्स कम हों या competition कम हो।
टिप- आप ऊपर दी गई microniches में से अपनी पसंद की कोई niche चूज़ कर सकते हैं।
2. ब्लॉग बनाइये-
जब आप निच से संबंधित पूरी research वगैरह कर लें तो ब्लॉग बनाने का process शुरू कर लीजिए। अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा-सा नाम सोचिए। नाम रखते वक्त ध्यान रहे कि उसमें आप अपना main keyword जरूर शामिल करें। जैसे कि अगर आप Mens Shoes के बारे में microniche बनाने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि आप अपने ब्लॉग का नाम BestMenShoes या फिर SexyMenShoes रखें।
ब्लॉगर.कॉम प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक छोटा-सा ब्लॉग बनाने में और आपके ब्लॉग का नाम रखने में ये पोस्टें आपकी मदद कर सकती हैं-
3. अपने ब्लॉग का Setup कीजिए-
बस ब्लॉग बना लेना ही काफी नहीं होता है, हमें उसे सर्च इंजनों में रैंक कराने और लोगों को उस तक लाने के लिए उसका Setup और SEO भी करना होता है। सेटअप यानि उसकी settings करना, उसका साइटमैप submit करना और उसके accounts बनाना आदि। इस काम में यह आर्टिकल शायद आपकी कुछ मदद कर सकता है-
4. कंटेन्ट लिखिए-
5. प्रमोशन करें-
इस तरह से आप अपने microniche blog को बना सकते हो और साथ ही साथ में उसे successful भी बना सकते हो।
7). माइक्रोनिच ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएँ? (Earn From Microniche Blog):
1. गूगल एडसेंस-
2. ऐफ़िलिएट मार्केटिंग-
3. पेड प्रमोशन-
4. अपनी services बेचकर-
8). माइक्रोनिच ब्लॉगिंग में ध्यान इन बातों का ध्यान रखें (Things To Remember):
9). माइक्रोनिच टूल्स ढूंढने के लिए कुछ टूल्स (Microniche Finder Tools):
1. एक माइक्रोनिच ब्लॉग से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
जितना मर्जी उतना!
आपके ब्लॉग की कमाई आपके ब्लॉग की language, authority, topic और traffic पर निर्भर करती है। इसलिए अगर आप अपने ब्लॉग की कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इन चीजों पर ध्यान देना होगा।
2. क्या माइक्रोनिच वेबसाइटें गूगल में अच्छे स्थान पर रैंक करती हैं?
गूगल उन वेबसाइटों को बहुत पसंद करता है जो कि किसी एक खास topic पर बनी होती हैं। और अब क्योंकि माइक्रोनिच वेबसाइटें भी एक खास टॉपिक पर बनी होती हैं इसलिए गूगल इन्हें भी अपने सर्च में अच्छी position पर दिखाना पसंद करता है।
दोस्तों अगर माइक्रोब्लॉगिंग को अगर ठीक से किया जाए तो यह आपको बहुत ही कम समय में मालामाल बना सकती है। लेकिन अगर आप इसे सही से नहीं करते हो तो ये आपके पैसे के साथ ही साथ आपका समय भी बर्बाद कर सकती है। इसलिए अपने ब्लॉग को पूरी मेहनत से चलायें।
तो दोस्तों यही था “माइक्रोनिच ब्लॉग/Microniche Blog in Hindi” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे।
📚 READ MORE POSTS:
• ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?