पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद कैसे रखें? | Long-Term Memorising Technique in hindi

किसी चीज़ को लंबे समय के लिए कैसे याद रखें? 

How to Learn anything for long time Hindi? 

Kisi Cheej ko lambe samay ke liye kese yaad rakhe hindi me?

 
Location

 

 
मस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका Sochokuchnaya.Com


आपके सामने एक बार फिर हाज़िर है, एक नई research की हुई post के साथ, जो Students के लिए स्पेशल है।


दोस्तों, एक student की सबसे बड़ी ख्वाहिश होती है- “कम मेहनत करके ज़्यादा सीखना और उस सीखे हुए को ज़िन्दगी भर के लिए याद रखना.”


मैं भी एक student हूँ और as a student मेरी कोशिश हमेशा ये रहती है, की कैसे जो चीज मैं अभी पढ़ रहा हूं इसे ज़िन्दगी भर के लिए permanantly अपने दिमाग में छाप लूँ! ताकि मुझे इसे पहले monthly, फिर Half Monthly और आखिर में Annual Exam में बार-बार deeply ना पढ़ना पड़े।


देखिये दोस्तों, shortcut कुछ नहीं होता। मेहनत तो आपको हर जगह करनी होती है। हाँ, ये जरूर है कि अगर आप trickwise कोई काम करते हो तो यहां आपकी कुछ मेहनत बच जाती है, लेकिन मेहनत तो फिर भी करनी ही पड़ती है!


Friends, अब तक की इन बेकार सुनी-सुनाई बातों से आप शायद बोर हो गए होंगे, तो चलिए अब जानते हैं…..! ज़रा ठहरिये, इससे पहले की हम trick शुरू करें, ज़रा इससे related  कुछ important points पर गौर फरमा लेते हैं-

__________________________

1)• याद रखिये, ये तरीका उन चीजों पे ज़्यादा फायदा देता है, जिन्हें सीखने में आप सच में interested हो।

2)• इस trick में Quantity से ज़्यादा Quality पे focus किया गया है, मतलब आपको इसमें topic की गहराई में उतरना होगा.

3)• “ज़्यादा समय में कम लेकिन Permanant चीज़ें सीखना” इस trick की main theme है.. इसे practice करते जाइये और नतीजा खुद देखिये!
__________________________


• तो चलिए शुरू करते हैं-


1)• STEP 1 : कोई भी topic या fact choose करिये, जिसे आप permanantly learn करना चाहते हो।


• For Example – Computer etc.



2)• STEP 2 :  उस शब्द, word या topic का मतलब ढूंढने की कोशिश कीजिये। उसे तोड़- मरोड़कर देखिये शायद
 कुछ हाथ लग जाये!



3)• STEP 3 :  ये इस trick की सबसे hot चीज़ है.. इसमें आपको net पे जाके उस topic को search करना है और उसके बाद उससे related 2-4 articles बड़े ध्यान से लेकिन short में पढ़ने हैं.. topic से relevant pics & diagrams को भी observe करना है.


• Topic की सारी History-Mystery बाहर निकालिये..



4)• STEP 4 : जितना possible हो उस चीज़ से related facts पे नज़र फिराएं.. थोड़ा उसकी history पढ़ें तो थोड़ा mystery भी.. उस point से सम्बंधित लोगों के बारे में गहराई से पढ़ें. ताकि उस चीज़ का कोई भी कोना आपके लिए अनजाना न रहे!!



 5)• STEP 5 : इन सब चीजों को copy पर लिखते जाइये.. याद रखिये, जितना ज्यादा कोई word repeat होगा उतना ही ज़्यादा वो आपके दिमाग मे permanant होता जावेगा।



 
6)• STEP 6 :  कल्पना करते रहिए उस चीज़ के बारे में.. जैसे- कि वो सच मे किसी दिखती होगी.. लोग उसे कैसे use करते होंगे…
ऐसा करने से उस चीज की हमारे दिमाग में एक तस्वीर सी बन जाती है, जो आसानी से नहीं मिटती! और यही तो हम असल में चाहते हैं। 




7)• STEP 7 : कुछ दिन बाद एक- दो बार फिर उसे पढें। ऐसा करने से उस topic से relevant जो चीजें आपके दिमाग में temporary save हुई होती हैं, वो permanant होनी शुरू हो जाती हैं!




★ Final point है कि future में इनका visualisation करते रहिए, जब भी खाली बैठकर timepass कर रहे हों। इन चीज़ों से अपना एक अलग ही close friend जैसा रिश्ता बना ले ताकि ये चीज़े आपको कभी भी अनजान न लगे, बल्कि ऐसी लगे जैसे ये अपने घर की ही हों..


 
Finally मुझे पता है, की आपको ये article ज़्यादा पसन्द नही आया होगा क्योंकि इसमें कोई जादुई trick नहीं है जैसा शायद आपने सोचा होगा… दरअसल ऐसी कोई trick है ही नहीं, सबमें मेहनत लगती है.

 
I hope, इस article से आपको ज़्यादा नहीं लेकिन थोड़ी सी मदद ज़रूर मिली होगी.
 
 
 
Thanks for reading. ✌️

 
👉• अगर आपका इस article से related कोई भी सवाल (query) या सुझाव (suggestion) है तो हमें नीचे दिए गए comment box पे  email डालकर बताएं. आपको जल्दी ही response दे दिया जायेगा!
 
 
० मैं फिर लौटूंगा; अपनी कुछ खट्टी-मीठी research के साथ.  उनका update जल्दी पाने के लिए हमारा blog SochoKuchNaya subscribe करे।

 
• मिलते हैं अपने अगले article में..✋
 
                     

Navin Rangar

Sometimes I code; sometimes i write about it.

3 thoughts on “पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद कैसे रखें? | Long-Term Memorising Technique in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 Desi Indian Search Engines TOP VLOGGERS IN INDIA- BY SUBSCRIBERS 4G vs 5G- कितना फर्क?