फ़ोन पे कौन-सी चीज़े करें और कौन -सी नहीं, जानिए इस article से
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
फ़ोन के लिए कुछ Do’s और Don’ts | Don’ts & Do’s for smartphone in Hindi | Phone Pe Kaun Si Cheeze Karein Aur Kon Si Nahi, janiye Hindi me.
आज smartphone एक option नहीं बल्कि ज़रूरत है!
मशीनें हमसे हैं, हम मशीनों से नहीं.
■ अपने Phone के बेहतर use के लिए ये चीजें ना करें (Don’ts for Smartphone in Hindi):
1)• चार्ज होते हुए फोन को न यूज़ करें (Don’t use phone while Charging):
दूसरों का तो पता नहीं, लेकिन मैं तो इस चीज़ से बहुत दूर ही रहता हूँ। क्योंकि ये सच में बहुत ही खराब चीज़ है और कई cases में जानलेवा भी साबित हुई है! मैंने personally ऐसे कई लोगों, (ज्यादातर teenagers) को देखा है जो 2-3 घण्टे तक यूँ ही charging पे लगाके Phone/Net use करते हैं।
अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो मेरी सलाह तो आपको यही है कि ऐसा बिल्कुल ना करें; क्योंकि charging के दौरान फ़ोन का rediation level सामान्य से कई ज़्यादा ऊपर होता है, जिससे आपका फ़ोन blast हो सकता है! इसलिए थोड़ा सब्र रखें, क्योंकि सबर का फल मीठा होता है। 🙂
2)• बहुत सारे App install ना करें (Don’t install too much Apps):
Social Media apps (जैसे- FB, Insta) बहुत ही heavy होते है। अगर हो सके तो इन्हें install नहीं करना चाहिए। इसके बज़ाय कोई हल्का browser (जैसे- UC Browser) install करें और उसपे हर चीज़ एक साथ चलाइये, बिना किसी परेशानी और फालतू disturbance के। इससे आपके फ़ोन का load भी कम हो जाएगा और आप बार -बार उन apps से आने वाले pop ups से भी बच जाएंगे। (मैं खुद ऐसा ही करता हूं)
•Read Recommended: 5 best online learning platforms
💡 अगर आपको कई सारे Apps की ज़रूरत पड़ती है तो उन सबको download करके SD Card में save कर दें लेकिन Uninstall करके रखें। जैसे-जैसे ज़रूरत पड़े उन्हें install करते रहें!
3)• हमेशा Finger या Facelocks को ही use ना करें (Don’t always use Face or Finger Locks):
दोस्तों, ये point आपको थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन क्या आप जानते हो कि Android Smartphones के facelocks इतने insecure हैं कि उन्हें उनके owner की photo दिखाकर भी तोडा जा सकता है! और fingerlock ज़्यादा use करने से हमारी उंगलियां रूखी हो जाती हैं।
मेरी सलाह तो यही है कि इन दोनों short locks का use तभी करें जब आपको फ़ोन Unlock करने की जल्दी हो। वरना अपना password ही best है।
4)• Network/Battery कम होने पर फ़ोन use ना करें (Don’t use phone during low Network/Battery):
5)• Fast Charger जैसे App use नहीं करें (Don’t use Fast Charger & Similiar Apps):
6)• लगातार 1 घण्टे से ज़्यादा फ़ोन ना चलाएं (Don’t use phone more than 1 hour):
7)• रोज़-रोज़ व्हाट्सअप/फ़ेसबुक पे status ना लगाएं (Don’t stick Status daily on WhatsApp or FB):
8)• अपना Device संवेदनशील अंगों से दूर रखें (Keep away your Device fro Sensitive limbs):
9)• रात को 10 बजे के बाद फोन ना चलाएं (Don’t use phone after 10 PM):
• Read Recommanded: जानिए Email के बारे में A to Z जानकारी और Email बनाने की तरकीब के साथ बहुत कुछ..
10)• कुछ छोटे-छोटे फोनी दुश्मन चीज़ें (Some Little Don’ts in hindi)-
■ चीजें जो फोन पे करें (Dos for Smartphone in Hindi):
1)•रात को Airplane Mode “On” रखें (Switch “On” Airplane mode at night):
2)• फ़ोन में एक Security App रखिये (Install Security App in Phone):
3)• बेहूदा चीज़ें हटाएं (Remove Useless Things):
4)• Pop-Up नोटिफिकेशन बन्द करें (Turn-off Pop-Ups):
5)• Accounts check करते रहें (Check your Accounts regularly):
• Read Recommended: Ek Strong Password Kaise Banaye?
6)• Cache Data और Browser Cookies हटाते रहिये (Clean Cache & Cookies regularly):
कैश और Cookies हटाना तो दूर, कई लोग तो हफ्तों तक फ़ोन में file manager भी नहीं खोलते। जिससे उनका Cache & Cookies Data बेहद ज़्यादा हो जाता है और उनके phone की Storage फालतू की चीज़ों से भर जातक है।
7)• सोचो और subscribe करो (Think before you Subscribe):
कई लोग होते हैं, जो हर वो YouTube channel subscribe कर देते हैं जिसकी वो videos देखते हैं। जिनको पढ़ने का शौक होता है वो भी कई सारे फालतू के blogs को subscribe कर देते हैं। जिसकी वजह से उन्हें बेवजह के mails, notifys आते हैं।
दोस्तों अगर आप भी ऊपर mention किये हुए लोगों में से एक हो, तो मेरी सलाह तो है, कि ऐसा बिल्कुल ना करें। क्योंकि ज़्यादा से ज़्यादा चीज़ें subscribe करने से ज्ञान बढ़े ना बढें; आपका distraction ज़रूर बढ़ जाता हैं! इसलिए- “सोचो फिर सब्सक्राइब करो!”
8)• फ़ोन को नज़रों से बचाएं (Keep phone away from vision): जब फोन पे कोई काम ना कर रहे हो तो उसे यूँ ही कभी table पे तो कभी bed पे ना फेंके। जितना हो सके उसे अपनी नज़रों से ओझल रखें। जैसे- किसी तकिया या फिर किताब के अंदर, अलमारी में etc. ऐसा करने से आपका ध्यान नहीं भटकेगा।आप मानसिक शांति (Exposure) महसूस करेंगे और आप एक real life जीने के हकदार होंगे!
• Read Recommanded: सोचिये और फिर करिये, दुनिया से ज़रा हटके