INTERNET

ईमेल क्या है और इसको कैसे उपयोग करते हैं? | What is Email in Hindi

ईमेल क्या है, इसके उपयोग और ईमेल कैसे बनाएं?

What is Email, it’s Uses & How to create an Email in hindi?

Email Kya Hai, Iske Uses & Email Kaise Banayein ?

 
 
नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका Sochokuchnaya.blogspot.com (SKN) में.
दोस्तों, आज internet ने बहुत ज़्यादा तरक्की कर ली है। इस तरक्की के लिहाज़ से देख जाये तो आज Email internet की दुनिया में एक छोटी-सी लेकिन बहुत important चीज़ है!
_______________________________
• यह भी जानें सबसे पहला email अमेरिका के इंजीनियर Ray Tomlinson ने 1972 में भेजा था।
______________________________

आज एक professional आदमी के साथ-साथ ही एक आम आदमी के पास भी कई सारे emails अलग-अलग कामों के लिए होते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि एक अनुमान के मुताबिक, लगभग 10% Internet Users के पास अपना email account नहीं है और जिन 90% के पास है भी उनमें से 20% उसका सही उपयोग करना नहीं जानते यानी उसे seriously नहीं लेते! India की हिंदी community में तो यह अज्ञानता कुछ ज़्यादा ही है।• कल ही मेरे एक दोस्त से बात करते-करते कहीं से Email का topic आ गया। जब मैंने उससे उसका email address पूछा तो उसने बोला- “मेरा email नहीं है, क्योंकि मुझे नहीं पता है कि उसका use क्या होता है मैंने उसे सिर्फ किताबों में ही पढ़ा है”।” ( जबकि यह लड़का FB पे online बहुत रहता है). मैं अंदर ही अंदर से थोड़ा-सा हैरान हुआ, कि इस ज़माने में भी कोई ऐसा भी internet user है, जिसका खुद का email address नहीं है! मैंने उसका email address  तभी उसी के phone से बना दिया और उसे उसकी value भी बताई। फिर मेरे दिमाग में idea आया कि क्यों ना इसपे एक blog post लिखी जाये; इसीलिए मैं ये post उन लोगों के लिए लिख रहा हूँ जो email की अहमियत नहीं जानते है। तो चलिए, ज़्यादा देर ना करते हुए Questions के through इसे विस्तार से समझना शुरू करते हैं-

• Power Tippy : इस article से best पाने के लिए इसे आराम से और imagine करते हुए पढ़ा जाये तो अच्छा होगा।

1)• सरल भाषा में,  ईमेल क्या है (What is Email in Simple Hindi)

>> E-mail का full form होता है- Electronic Mail मतलब वो सन्देश(mail) जो किसी electronic device (i.e. Phone, Computer) के through भेजा जाता है।

Simple language में, जैसे आपके phone/sim पर SMS आपके number के through आते हैं मतलब वही व्यक्ति आपको message कर सकता है जिसे आपका number पता हो। उसी तरह आपके Email पे भी वही message कर सकता है जिसे आपका email address (i.e. myname@gmail.com) पता हो। 

• Phone के SMS और Email में main फर्क यही है कि SMS भेजने के लिए Data या SMS pack की जरूरत होती है जबकि email भेजने के लिए Internet Data की।

• Read Recommended: पासवर्ड भूलने की tension अब भूल जाइए, इस Coding Pattern से बनाइये अपने सारे Internet Accounts के paswords सुरक्षित।
2)• ईमेल के उपयोग/काम क्या-क्या हैं? (Uses of Email in hindi?)

>>  ईमेल के main uses कुछ इस तरह हैं

1. Email से आप किसी को message कर सकते हो।
2. ज़्यादातर professional कामों के लिए mobile number use नहीं करते, इसके बजाय email का use करते हैं।
3. Email से आप कोई Blog ( जैसा SKN है), Website या youtube channel subscribe कर सकते हैं।
4)• Email से आप कोई Document (As: PDF, Song, Pics etc) transfer कर सकते हो।
5. Email से आप internet की कई services को use कर सकते हैं जैसे आप Gmail (Google mail) से Google की कोई भी service use कर सकते हो।
6. अगर आपने कोई form भरा है तो उसके notification के लिए आपसे email मांगा जाता है।
7. Email के और भी कई सारे उपयोग हैं…!

3)• अपना ईमेल (जीमेल द्वारा) कैसे बनाएं? (How to create your Email through Gmail in hindi?)

Internet पर email बनाने के लिए कई सारे platforms available हैं इनमें से Google का product Gmail सबसे best माना जाता है। इसलिए मैं अब आपको Gmail के through email बनाने की process pictures के साथ बताऊंगा, तो चलिए stepwise जानते है-
1. Google पे जाके search कीजिए- ” Sign up Gmail.”

2. फिर “Create your Google Account” option दिखेगा उस पर click कीजिए।

 

 
3)• इसके अंदर आपको कुछ details भरनी होगी ( As: Firat Name, Surname, Email Address, Password, Gender, Date Of Birth, Mobile number etc). फिर नीचे Continue पर click करें।



 कभी-कभी, जो email address आप लेना चाहते हैं वो किसी दूसरे ने पहले से ही ले रखा होता है। इस situation में आपको google द्वारा नीचे कुछ emails लेने के लिए suggest किए जाते हैं.. ज्यादातर वो कुछ इस तरह होते हैं- navinrangar12223@gmail.com या फिर navin35679@gmail.com.. ये address’ याद रखने में काफी tough होते हैं। आप अगर ऐसे email को किसी दूसरे को बताओगे तो वह confuse हो सकता है की 12223 था या 12345 था?

इससे बचने का एक अच्छा तरीका यह है कि अगर आपका email पहले से ही किसी ने ले रखा है तो आप अपने email में कुछ और जानकारी add कर दीजिये। Suppose कीजिए आप navinrangar@gmail.com लेना चाहते हैं पर यह तो मैंने ले लिया है इस condition में google आपको navinrangar2765@gmail.com suggest कर सकता है इसको ना लें बल्कि (माना आप delhi में रहते हो) navinrangardelhi@gmail.com के लिए search करें यह ज़रूर available होगा और यह याद रखने में भी काफी easy है!

• एक strong और 8 digit से ज्यादा का password चुनिए।

4)• फिर screen पे छोटा-सा page खुलेगा.. उसमें दिए हुए blue colour के ‘V’ बटन को press करते रहें। Last में दिए हुए option “I Agree” पे click करें।


5)• फिर सामने screen पे आपका mobile number दिखेगा इस step में आपको यह verify करना है कि यह आपका ही number है किसी दूसरे का नहीं। “Text Message” option पे click करके नीचे जाके blue colour के “Continue” button को press करें ।



6)• अब आपको mobile (SIM) पे Google की तरफ से एक 6 digit का verification code का message आएगा। इस Code को आगे के Step में fill कीजिए। और Continue पे click कीजिए।



7)• फिर screen पर दिखेगा- “Welcome!” अब आपका Gmail account तैयार है। आप नीचे दिए हुए continue button पे click करके उसे अपने browser में open करके use कर सकते हो।



• आपके account में सबसे पहले Google की तरफ से एक “Welcome” Email आएगा. And EMAIL(with Gmail) is ready! ☺️

• Read Recommended:  सोचिये और फिर करिये, दुनिया से ज़रा हटके

4)• ईमेल कैसे लिखें और उपयोग करें? (How to Use and Write Email?)

>> अगर आप अपने email account के अंदर हैं तो आपको Right side पे नीचे की तरफ red colour का एक pen का icon दिखेगा। उस पर click करें।
• अंदर Top पे आपको “From” का option दिखेगा जिसमें आपका email होगा. इसका मतलब है कि email आप भेज रहे हो।
• इसके नीचे “To” के आगे उसका email address भरिये, जिसे आप mail भेजना चाहते है। एक से ज़्यादा व्यक्तियों को भी एक साथ mail भेजा जा सकता है। (आप try करने के लिए मुझे mail कर सकते हैं @ khujan.kho@gmail.com )
• इसके नीचे “Subject” होगा; जिसमें आपको ईमेल भेजने का कारण भरना है।
• और सबसे आखिर में “Compose Email” option में आप अपना message type कर सकते हैं।
• उपयोग कैसे करें ? (How to use email in hindi)

Left Top पे दिए 3 parallel lines वाले button को press करने पर कई catagories खुलती हैं:
1)• Inbox : यहां आपके लिए आये सारे emails होंगे।
2)• Sent : यहां आपके द्वारा भेजे गए सारे emails होते हैं।
3)• Spam : यहां धोखा देने वाले और virus वाले emails होते हैं।
4)• Trash : यहां बेकार के emails (i.e FB etc) होते हैं।
That’s Done! ☺

■ Watch Our Youtube Videos:

अगर आपके पास smartphone है तो उसमे पहले से ही Gmail और Email नाम के दो apps होते हैं आप उनपे अपना email और password डालकर log in कर सकते हैं। This will be easy!

० Final View on Email : Email आज की आधुनिक ज़िन्दगी में बहुत important है। अगर आपके पास यह नहीं है तो बना लीजिये ज़रूरत पड़ेगी!______________________________________________
० अब पढ़िए :

• जानिए वो 5 internet पे मौज़ूद Knowledge platforms, जो हर Student को use करने चाहिए !

 इस तरीके से छुड़ाइये Facebook के overuse की लत!

• जानिए अल्बर्ट आइंस्टीन के कुछ रोचक किस्से
_______________________________________________


👉• अगर आपका इस article से related कोई भी सवाल (query) या सुझाव (suggestion) है तो हमें नीचे दिए गए comment box पे  email डालकर बताएं. आपको जल्दी ही response दे दिया जायेगा!

० मैं फिर लौटूंगा; अपनी कुछ खट्टी-मीठी research के साथ.  उनका update जल्दी पाने के लिए हमारा blog SochoKuchNaya subscribe करे।

• मिलते हैं अगले article में..✋

🔰 “नवीन सिंह रांगड”
(Blogger @SKN)

 
 
 

 

 

 
 

Navin Rangar

Sometimes I code; sometimes i write about it. Mail your concerns, suggestions at navin@sochokuchnaya.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.