ChatGPT क्या है? कैसे use करें? in Hindi

टेक्नॉलोजी की दुनिया में आजकल चैट-जीपीटी (ChatGPT from OpenAI)  हर तरफ छाया हुआ है और माना जा रहा है कि यह गूगल के लिए एक बड़ा खतरा है। लेकिन कैसे आइए जानते हैं।

 

1. चैट-जीपीटी क्या है? (What is ChatGPT)

चैट-जीपीटी एक लैंग्वेज processing AI टूल है जो आपके द्वारा किए गए जटिल से जटिल सवालों का सरल भाषा में बेहद सटीक जवाब देता है। यह टूल मशीन लर्निंग बेस्ड है यानि इसमें खुद से नई जानकारी सीखने की क्षमता है।

चैट-GPT OpenAI के शक्तिशाली लैंग्वेज प्रोसेसिंग टूल्स सीरीज GPT का तीसरा वर्ज़न है जिसे दिसंबर 2022 में पब्लिक use के लिए लॉन्च किया गया।

Chat-GPT से पहले gpt series के बड़े दो वर्ज़न लॉन्च हो चुके हैं जिन्हें gpt-1, gpt-2 और gpt-3 नाम दिया गया है। चैट-gpt इसी सीरीज का चौथा वर्ज़न है जिसे gpt-3.5 भी कहा जाता है।

चैट-जीपीटी अपने पूर्वजों के मुकाबले कई गुना अधिक शक्तिशाली और तेज है…

 

GPT का पूरा नाम क्या है? (Full form of GPT)

GPT का पूरा नाम GENERATIVE PRE-TRAINED TRANSFORMER है।


 

2. चैट-जीपीटी GPT-1, GPT-2 और GPT-3 से कितना अलग है?

 

GPT1-

GPT शृंखला का पहला वर्ज़न GPT1 था जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था। इसमें लगभग 11 करोड़ PARAMETERS थे और इसे 40 gb से अधिक के text dataset के आधार पर ट्रेन किया गया था। यह टूल पूछे गए सवाल के आधार पर लाजिकल जवाब देने में सक्षम था हालांकि इसके जवाब में अक्सर accuracy और relevance की कमी देखी गई।

 

GPT2-

अगले ही वर्ष 2019 में ओपन-AI ने GPT-2 लॉन्च किया। यह अपने पूर्वज जीपीटी-1 के मुकाबले बेहद शक्तिशाली था। यह 150 करोड़ से भी अधिक PARAMATERS लेने में सक्षम था और इसे भी 40 GB के dataset के साथ ट्रेन किया गया था। अपने पूर्वज जीपीटी-एक के मुकाबले इसके जवाब ज्यादा accurate और relevant थे।

 

GPT3-

वर्ष 2020 में लॉन्च हुए इस वर्ज़न को 175 अरब parameters के साथ ट्रेन किया गया और यह उन सवालों का भी generalised तरीके से जवाब देने में सक्षम था जिनके बारे में इसे कोई बहुत ज्यादा जानकारी नहीं होती।

 

GPT3.5 aka CHAT-GPT-

अक्टूबर 2022 में लॉन्च हुआ यह वर्ज़न आज तक बना हुआ सबसे शक्तिशाली लैंग्वेज मोडल है। यह पहला वर्ज़न है जिसे public उपयोग के लिए openAI ने बड़े स्केल पर लॉन्च किया है। यह मोडल बेहद versatile है और accurate जवाब देने में इसे महारथ हासिल है। इस मोडल के लॉन्च के बाद ही gpt-series को गूगल जैसे सर्च इंजन के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

इस वर्ज़न के लॉन्च होने के बाद OPENAI ने commercial use के लिए gpt APIs और chatGPT Plus भी लॉन्च किए हैं जिनका इस्तेमाल commercial purpose के लिए किया जा सकता है।

 

GPT4-

मार्च 2023 में लॉन्च हुआ यह वर्ज़न अभी सिर्फ chatgpt Plus subscribers के लिए उपलब्ध है। यह वर्ज़न अपने सभी पूर्वजों से ज्यादा सुरक्षित और स्पष्ट जवाब देता है और साथ ही यह ज्यादा detailed जवाब देने में भी सक्षम है।

ChatGPT 95 भाषाओं में जवाब देने में सक्षम है और इसे लगभग 12 प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस का भी ज्ञान है जिनमें से 4 (javascript, python, c#, java) में इसे महारथ हासिल है।

3. चैट-जीपीटी को कैसे use करें? (How to use ChatGPT for Free)

चैट-जीपीटी gpt series का एकमात्र वर्ज़न है जो बड़े स्तर पर public के लिए available है। इसको उपयोग करने के लिए आप-

 

1. chat.openai.com/chat पर जाकर openai पर अपना account बनाएँ यानि signup करें।

 

2. signup करने के बाद आपके सामने इस तरह का एक इंटरफेस खुल जाता है। इसमें नीचे prompt में आप अपना सवाल लिखकर enter दबाते हैं तो chatgpt आपके सवाल का जवाब देना शुरू कर देता है।

 

chatgpt user interface

 

3. gpt-4 को use करने और chat-gpt को बेहतर तरीके से use करने के लिए आप chatgpt plus प्लान खरीद सकते हैं जिसकी monthly cost $40 के आसपास है।

 

इसके अलावा chatgpt Bing सर्च इंजन के साथ भी integrate किया गया है और आप इसके द्वारा भी chatgpt का उपयोग कर सकते हैं।

 

4. चैट-जीपीटी से अपने कामों को आसान कैसे बनाएँ? (Make your work easier with GPT)

चैट-जीपीटी हमारे रोजमर्रा के छोटे-छोटे कामों को करने में हमारी मदद कर सकता है.

 

EMAIL/Application FORMATS-

अगर आपको अक्सर email लिखने होते हैं तो आप chatgpt से email formats जेनरेट कर सकते हैं और उनमें फिर अपने हिसाब से modify करके अपना काफी time बचा सकते हैं।

 

Content Research-

अक्सर किसी विषय के बारे में जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च करते हैं जिसमें सही जानकारी मिलने में हमें काफी समय लग जाता है। चैट-जीपीटी कुछ ही seconds में सटीक जानकारी देता है जिससे काफी समय बच सकता है।

 

Language Learning-

अगर आप कोई नई भाषा सीख रहे हैं तो इसमें chatgpt आपकी मदद कर सकता है। आप उससे किसी text को translate करने के लिए कह सकते हैं। साथ ही यह आपकी कहानी, literature या lyrics लिखने में भी काफी मदद कर सकता है।

Programming/Coding- कंप्युटर प्रोग्रामर्स के लिए chatgpt एक वरदान से कम नहीं है। आप इसमें अपना code डालकर यह भी पता लगा सकते हैं की आपके code में कहाँ गलती है।

 

5. जीपीटी किन-किन जॉब्स के लिए खतरा है? (GPT danger for jobs):

AI हालांकि काफी तेजी से ग्रो कर रहा है हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि यह बहुत सारी जॉब्स के लिए खतरा है। हालांकि यह कहना भी गलत होगा की यह कुछ जॉब्स के लिए खतरा नहीं है।

 

AI से वे जॉब्स सबसे पहले जाने वाली है जिनमें repetitive काम होता है यानि की जिनमें ज्यादा creativity की जरूरत नहीं होती है। उदाहरण के लिए, data entry एक इसी तरह की जॉब है। कंटेन्ट राइटिंग की जॉब्स के लिए भी यह खतरा है।

 

हालांकि कई जॉब्स ऐसी हैं जिनमें AI के आने से बढ़ोतरी होगी। जैसे- मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग etc

 

6. क्या चैट-जीपीटी गूगल के लिए खतरा है? (is ChatGPT Threat for Google)

चैट-जीपीटी बेहद पावरफुल है और यह भविष्य में निश्चित रूप से गूगल के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

हालांकि गूगल ने भी हाल ही में अपना AI tool GOOGLE BARD लॉन्च किया है जो निश्चित तौर पर चैट-GPT को टक्कर देगा।

 

7. चैट-जीपीटी के जैसे अन्य टूल्स (GPT AI Alternatives Tools)

 

1. Claude+ :

क्लाउड़े Anthropic कंपनी का एक AI tool है जो काफी हद तक चैट-जीपीटी के जैसे काम करता है।

2. Google Baard –

गूगल ने हाल ही में limited users के लिए Baard लॉन्च किया है जिसे काफी शक्तिशाली माना जा रहा है।

3. Dragonfly-

यह एक अन्य trained language model based AI टूल है।

4. SAGE-

यह भी openai के द्वारा बनाया गया एक अन्य टूल है।

 

चैट-जीपीटी AI की अपार क्षमता की एक झलक मात्र है और अभी और अधिक शक्तिशाली AI टूल्स का हमें इंतज़ार है।

Navin Rangar

Sometimes I code; sometimes i write about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 Desi Indian Search Engines TOP VLOGGERS IN INDIA- BY SUBSCRIBERS 4G vs 5G- कितना फर्क?
मार्च 2023 में 5G लॉन्च, स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई में. दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय राजनेता गूगल में नाम और फोटो डालें WHAT IS CHAT-GPT 3.5 BY OPEN AI IN HINDI Web3- इंटरनेट का नया वर्ज़न
मार्च 2023 में 5G लॉन्च, स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई में. दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय राजनेता गूगल में नाम और फोटो डालें WHAT IS CHAT-GPT 3.5 BY OPEN AI IN HINDI Web3- इंटरनेट का नया वर्ज़न