बाउंस रेट क्या है? इसे कैसे कम करें? | Bounce Rate in Hindi
एक technical term है- बाउन्स रेट (Bounce Rate)
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
1). वेबसाइट में बाउन्स रेट क्या होता है? (What is Bounce Rate):
- पहली तरह के लोग सिर्फ एक पोस्ट (या page) पढ़ते हैं और जब उनका काम हो जाता है तो वे वेबसाइट से बाहर चले जाते हैं।
- दूसरी तरह के लोग वे होते हैं जो एक पोस्ट के अलावा भी आपकी वेबसाइट पर ही दूसरी पोस्टें भी पढ़ते हैं यानि आपकी वेबसाइट पर काफी देर तक घूमते रहते हैं।
वेबसाइट पर आने वाले लोगों का % जो एक पेज पढ़ने के बाद site से चले जाते हैं.
जितना ज्यादा bounce rate होता है उतना ही site को खराब माना जाता है क्योंकि उतने ही ज्यादा लोग वेबसाईट को जल्दी से छोड़कर चले जाते हैं।
2. बाउंस रेट से वेबसाइट पर क्या असर पड़ता है? (Effect Of Bounce Rate On Site):
बाउन्स रेट ज्यादा होने से सर्च इंजनों में आपकी वेबसाइट की reputation कम हो जाती है और इससे आपकी रैंकिंग पर बुरा प्रभाव पड सकता है!
इसलिए अपनी वेबसाईट या ब्लॉग का बाउंस रेट जितना हो सके उतना कम रखने का प्रयास करें। मगर इसे कैसे कम करते हैं? चलिए जानते हैं-
3. साइट का बाउंस रेट कितना होना चाहिए? (Ideal Bounce Rate):
Business websites के लिए अच्छा बाउंस रेट 20 से 30% को माना जा सकता है। इसके अलावा दूसरे content वाली साइटों के लिए आदर्श बाउंस रेट 30 से 50% तक होता है।
4. ब्लॉग/वेबसाइट का बाउंस रेट कम करने का तरीका (Tips for decreasing Bounce Rate):
अपने कंटेन्ट को interesting बनाने के लिए आप उसमें interesting facts, storytelling जैसी चीजों का use कर सकते हैं।
5. गलत keywords पर अपनी साइट को rank कराना, clickbait करना यानि गलत तरीके से लोगों को अपनी साइट पर लाना और website का खराब design कुछ अन्य कारण हैं जिनके कारण किसी साइट का बाउन्स रेट बढ़ जाता है। इन चीजों को control करके आप अपनी साइट का बाउन्स रेट कम कर सकते हैं।
दोस्तों एक website के लिए bounce rate बहुत ज्यादा मायने रखता है। गूगल के रैंकिंग फ़ैक्टरों में भी बाउंस रेट को बहुत अहमियत दी जाती है क्योंकि यह सीधे आपके कंटेन्ट की quality के बारे में खबर देता है। इसलिए जितना हो सके आपको अपनी साइट या ब्लॉग का बाउन्स रेट कम रखने का प्रयास करना चाहिए।
दोस्तों उम्मीद है कि आपको ब्लॉग के बाउंस रेट के बारे में/Information about bounce rate Hindi me पर यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। बाउंस रेट के बारे में अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे। इसके अलावा हमसे Facebook पर भी जरूर जुड़ें।
READ MORE POSTS:
• अपने ब्लॉग के लिए एक बेहतरीन नाम कैसे ढूंढें? 8 Tips
• SEO क्या है और ये कैसे काम करता हैं?
• गूगल पर फ्री में अपना BLOG या WEBSITE कैसे बनाएँ? (BlogSpot से)
• ब्लॉग के लिए Copyright Free Images कैसे डाउनलोड करें? 6 Websites
• 8 बातें– जो हर Entreprenuer फेसबुक कम्पनी से सीख सकता है
• नया ब्लॉग बनाने के उसे अच्छी तरह कैसे Setup करें?
• गूगल के टॉप 150 Ranking Factors की पूरी लिस्ट (2019)
• ना कोई Ad, ना ही Fees, फिर भी कैसे कमा लेती है व्हाट्सएप?
• नई ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए Topic कैसे ढूंढें? 7 शानदार तरीक़े
nice information
shurkriya rohtash ji 🙂
Very useful information thanks
शुक्रिया
thank you sir
I think blogs ka bounce rate 80% ke ass pas rehta hai
जी हाँ, आप सत्य कह रहे हैं
किसी भी नए ब्लॉगर के लिए यह पोस्ट बेहद लाभदायक है .. नवीन जी आपके प्रयास सराहनीय है ।