बैकलिंक क्या है? पूरी जानकारी | What is Backlinks in Blogging &SEO in Hindi
वही पढ़ें जो आप पढ़ना चाहते हैं..
बैकलिंक के बारे में हिन्दी में जानकारी/ ABOUT BACKLINKS IN HINDI
1). बैकलिंक क्या है? (What is Backlink in SEO)-
जब किसी वेबसाइट को किसी बाहरी (या दूसरी) साइट से कोई link मिलता है तो उसे Backlink कहते हैं।
इस चीज को अच्छे से समझने के लिए उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आप एक ब्लॉग या फिर वेबसाइट चलाते हैं। किसी दिन आप अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिख रहे होते हैं जिसमें कोई ऐसा topic आ जाता है जिसके बारे में शायद आपके ज्यादातर readers ना जानते हों। अब अपने रीडर्स को उस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए किसी वेबसाइट (जैसे- xyz.com) की पोस्ट का link दे देते हैं ताकि आपके पाठक उस लिंक पर click करके उस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर पाएँ।
इस तरह XYZ साइट को आपकी वेबसाइट से एक backlink मिल जाता है जिससे उसकी गूगल में रैंकिंग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
बैकलिंक्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं- बैकलिंक
यहाँ पर (ऊपर) मैंने wikipedia को एक बैकलिंक दिया है। शायद अब आप backlinks को अच्छी तरह समझ गए होंगे।
2). बैकलिंक, इन्टर्नल लिंक और लिंक में क्या फरक है? (Backlink vs Internal Link vs Link)-
- किसी भी वेबपेज का url जब किसी जगह पर इस तरह मौजूद होता है कि उस पर click करके लोग उस webpage तक पहुँच सकते हैं तो उसे ‘Link’ कहते हैं।
- जब किसी साइट के किसी वेबपेज का url, किसी दूसरी साइट पर link के रूप में मौजूद होता है तो उस लिंक को ‘Backlink’ बोलते हैं। कोई भी link बैकलिंक तभी माना जाएगा जबकि वह किसी दूसरी साइट पर हो। यानि backlink के लिए दो अलग-अलग साइटें होना अनिवार्य शर्त है।
- जब हम अपनी ही साइट की एक पोस्ट को दूसरी पोस्ट से link करते हैं तो इस प्रकार के लिंक को ‘Internal Link’ कहा जाता है। इन्टर्नल या आंतरिक लिंक एक ही वेबसाइट के दो अलग-अलग webpages को जोड़ता है।
जब हम लिंक शब्द का उपयोग करते हैं तो इसका मतलब Backlink भी हो सकता है और Internal Link भी। लेकिन जब हम backlink शब्द का प्रयोग करते हैं तो इसका मतलब सिर्फ और सिर्फ बाहरी साइटों के लिंकों से होता है।
3). साइट के लिए बैकलिंक क्यों जरूरी हैं? (Importance of Backlinks)-
backlinks किसी वेबसाइट के useful और भरोसेमंद होने की पहचान है।
और गूगल उसी वेबसाइट को अपने सर्च में top पर रैंक करना चाहता है जो कि लोगों के लिए useful हो और भरोसेमंद हो।
और इस तरह अगर किसी वेबसाइट को बहुत सारी अच्छी साइटों से backlinks मिलते हैं तो गूगल की नज़रों में वह साइट लोगों के लिए useful और trustworthy हो जाती है ultimately वह अपने सर्च में उस साइट की rankings को बढ़ा देता है।
इसलिए backlinks किसी साइट के लिए बहुत जरूरी हैं।
4). बैकलिंक्स के प्रकार (Types of Backlink)-
<a href="https://yourwebsite.com
“>Your Anchor Text</a>
- विकिपीडिया जैसी साइट के सारे लिंक्स no-follow होते हैं।
<a rel="nofollow" href="https://yourwebsite.com
“>Your Anchor Text</a>
3. यू.जी.सी बैकलिंक्स (Ugc Backlinks)-
यह बैकलिंक का बहुत ही नया type है जिसे सितंबर 2019 में गूगल द्वारा द्वारा launch किया गया। UGC का पूरा नाम होता है- User Generated Content यानि यूजर द्वारा बनाया गया कंटेन्ट।
इस link type को बनाने के पीछे गूगल का मकसद यूज़रों के सोशल मीडिया कंटेन्ट और comments के द्वारा बनाए गए links को अलग करना था।
इसका उपयोग इस attribute द्वारा अपनी वेबसाइट पर किया जा सकता है-
<a rel="ugc" href="https://yourwebsite.com
“>Your Anchor Text</a>
<a rel="sponsored" href="https://yourwebsite.com
“>Your Anchor Text</a>
NOTE- अब आप एक साथ दो backlink types का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे कि- rel=”nofollow sponsored”
5). बैकलिंक से संबंधित प्रमुख शब्द (Backlink related Terms)-
6. लिंक बिल्डिंग (Link Building)- बैकलिंक्स से वेबसाइट की organic rankings पर बहुत ज्यादा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसी कारण बहुत सारे लोग अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक करवाने के लिए दूसरी साइटों से contact करके अपनी साइट के लिए backlinks बनवाते हैं। इस काम को Link Building कहा जाता है।
7. बैकलिंक प्रोफ़ाइल (Backlink Profile)- जिस तरह हमारी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल में हमारी personal जानकारी मौजूद होती है ठीक उसी तरह हमारी साइट की backlink profile में उसके बैकलिंकों से संबंधित जानकारी मौजूद होती है। जैसे- उसे किस वेबसाइट से backlink मिला है और किस तरह का backlink मिला है।
हमारी वेबसाइट की बैकलिंक प्रोफ़ाइल से ये भी पता चलता है कि उसके कितने dofollow और कितने nofollow backlinks हैं। जिससे गूगल को उसे अपने सर्च में rank करने में आसानी होती है।
6. वेबसाइट के लिए बैकलिंक कैसे बनाएँ? (Create Backlinks)-
अगर आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा कंटेन्ट publish करते हैं तो लोग उसे share करना पसंद करते हैं। इसके अलावा अच्छा कंटेन्ट लिखने से अन्य वेबसाइटें भी आपकी पोस्ट का link अपने पोस्ट में देती है जिससे आपकी वेबसाइट को backlinks मिलते हैं।
📣 अगर आप Tech, Internet, Blogging, Online Earning SEO और डिजिटल मार्केटिंग जैसी चीजों से खुद को लगातार update रखना चाहते हैं तो हमारा Newsletter जरूर सबस्क्राइब करें..
8). वेबसाइट के बैकलिंक कैसे चेक करें? (Free Backlink Checker Hindi)-
किसी वेबसाइट की organic growth के लिए quality backlinks बहुत मायने रखते हैं। लेकिन जब आप शुरुआत कर रहे हों तो बैकलिंक्स से ज्यादा अपने content को मजबूत बनाने पर ध्यान दें। बेहतर होगा कि जब आपकी साइट पर पर्याप्त मात्रा में visitors आने लगे तब आप अपनी वेबसाइट के लिए link बनाने की सोचें। क्योंकि आज के जमाने में गूगल में कंटेन्ट links से भी ज्यादा अहमियत रखता है।
तो दोस्तों यही था “वेबसाइट में बैकलिंक क्या होते हैं/What are Backlinks (Hindi)” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई post की update मिलती रहे। (2600 words).
📚 READ MORE POSTS:
• ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?
• SEO क्या है और ये कैसे काम करता हैं?
• गूगल पर फ्री में अपना BLOG या WEBSITE कैसे बनाएँ? (BlogSpot से)
• ब्लॉग के लिए Copyright Free Images कैसे डाउनलोड करें? 6 Websites
• 8 बातें– जो हर Entreprenuer फेसबुक कम्पनी से सीख सकता है
• गूगल के टॉप 150 Ranking Factors की पूरी लिस्ट (2019)
• ना कोई Ad, ना ही Fees, फिर भी कैसे कमा लेती है व्हाट्सएप?
very nice and helpful post. your post gives very deep information. thanks.
शुक्रिया अखिलेश जी।
Hello sir meri website hindi me hai. Aur mai hindi me article post karta hu. Iss liye mujhe waise backlink ki jaroorat hai jo hindi website ki rank push karata ho. Kya aap meri help kar sakte ho.
backlinks kisi website ke seo ke liye kaafi jaroori hote hain aap inhein guest post krke bana skte hain. aap hamari site pr bhi guest post kr skte hain. check> guest post page
Thank You Sir, For this Amazing Article.
you are very wlcm
Hey, I am a new blogger and was confused about backlinks. It is nice post and provide me the complete information about each type of links. Thank you very much!!!
shukriya 🙂
Nice and Valuable information thanks
Bro bhut. Acche. Tarike se smjaya hua h ap. Ne.
Really thank. You. Bro
yeh jankari to fafi achhi hai lekin mera ak saval hai ki directory submission kya hai? aap hame jarur bataoge thanks..
directory submission mtlb apne blog ko alg-alg directories me submit krna… directory ek websites hoti hain jahan pe ek khas trh ke log interact krte hain.. jaise blog directories- indiblogger and indibloghub
सर, आपके जितने भी पोस्ट होते है ज्ञानवर्धक होते है और आपके हर पोस्ट से कुछ न कुछ सिखने को मिलता है | इसके लिए आपका धन्यवाद !
Sir without back link article rank ni hota h kya… In 2023
2023 me google me rank krne ke liye aapka content aur user experience zyada maayne rkhta hai.. content ko behtar banayaenge toh backlinks khud bn jaayenge 😉
khushi hui ki yh article apke kaam aya
आभार रवि जी!
Nice article thanks for sharing really informative
बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने क्या आप हमें बता सकते है कि 2022 में बैकलिंक्स बनाने के लिए गेस्ट पोस्ट करने के अलावा कौन सा मेथड अच्छा है.